राकोमयू रीजनल अध्यक्ष के श्राद्ध क्रम में शामिल हुए कई दिग्गज

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित सिंहनगर में 6 नवंबर को इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल रिजनल अध्यक्ष दिवंगत गिरिजा शंकर पांडेय का श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिवंगत पांडेय के श्राद्ध कार्यक्रम में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व ढ़ोरी जीएम रंजय सिन्हा सहित हजारो गणमान्य शामिल हुए।

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में विधायक सिंह ने कहा कि उनके निधन से स्तब्ध हूँ। जब कभी वरिष्ठ यूनियन के नेता मेरी बातों से असहमत होते थे तब बाबा आप रहते थे जो मेरे पीठ पीछे मेरी वकालत कर मेरी बातों को सही साबित करते थे। बड़ी सभा की मंच हो या एकांत में आपने हर परिस्थितियों में मेरे अंदर ऊर्जा भरने का काम किया करते थे।

संगठन व पार्टी के प्रति आपकी समर्पण कर्मठता और जवाबदेही, संगठन और कार्यकर्ताओं को हमेशा मार्गदर्शन देता रहेगा। आपका इस तरह जाना मेरे लिए कभी न पूर्ण होने वाली निजी क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। यह विधायक सिंह ने दिवंगत पांडेय के पुत्र वृज बिहारी पांडेय को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन सीसीएल रीजनल वर्किंग अध्यक्ष और ढ़ोरी एरिया के वर्किंग प्रेसिडेंट बनाने की घोषणा की।

शोक संवेदना प्रकट करते हुए पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि गिरजा शंकर पांडेय ने जीवन पर्यंत श्रमिकों एवं जरूरतमंदों की सेवा करते रहे। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया। मजदूर नेता अफताब खान ने कहा कि गिरजा शंकर पांडेय मजदूरों के हक के लिए हमेशा संघर्षरत रहते थे।

 18 total views,  18 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *