सफलता एक्सप्रेस के कई विद्यार्थी रेलवे, एनटीपीसी प्रारंभिक परीक्षा में सफल

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में गाल्होवार पंचायत के उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय रतन लाल गुप्ता के पुत्र सफलता एक्सप्रेस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अखिल कुमार गुप्ता हजारीबाग बाबुगांव चौक स्थित संस्थान में विद्यार्थियों को यूट्यूब ऑनलाइन स्मार्ट क्लास के जरिए लगातार बेहतर रूप से शिक्षा देने की काम की है। जिसका परिणाम एक बार फिर संस्थान मैं दिख रही है।

जानकारी के अनुसार सफलता एक्सप्रेस इंस्टिट्यूट (Express Institute) के कई विद्यार्थी में सफलताएं दिख रही है। लगातार रिजल्ट देने के कारण छात्रों की पहली पसंद बन चुकी है। इस संस्थान के कई छात्रों ने एनटीपीसी के प्रारंभिक परीक्षा में सफलता अर्जित की है।

सफल छात्रों में श्वेता कुमारी, रेनू कुमारी, प्रभाकर कुमार सिंह, राजीव कुमार, सुशील कुमार, विक्रम कुमार, अरुण कुमार, सिकंदर कुमार, पारस कुमार, मनजीत कुमार, सचिन कुमार, पिंटू कुमार, शाहिद, युनुस, कयुम, अत्ताउल, सौरव सिंह, तारकेश्वर, संतोष कुमार, आदि।

दीपक कुमार, बबलू यादव, अनीश कुमार, विवेक कुमार, देवानंद, बिजेंदर कुमार, नीतीश कुमार, अभिमन्यु कुमार, कैलाश कुमार, राजू, फरीद अंसारी, आकाश कुमार, टिकेश्वर कुमार, रंजीत साहू, उज्जवल कुमार, पवन कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार, शंकर मंडल, चंदन कुमार, अशोक कुमार शामिल है।

इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और संस्थान को दिया है। निदेशक अखिल कुमार गुप्ता ने बताया की संस्थान में डिजिटल बोर्ड के माध्यम से नई तकनीकों से पढ़ाई शुरू की गई है। शिक्षक प्रवीण और पवन राज, नकुल और राजीव ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी।

साथ हीं बताया कि संस्थान में एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, झारखंड एसएससी और डिफेंस का ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेस भी शुरू की जा रही है। यूट्यूब चैनल में फ्री क्लासेस भी दी जा रही है।

 244 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *