एकसाथ जुटे समस्तीपुर के कई नव चयनित आईएएस

प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिले (Samastipur district) की लिए 8 नवंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण साबित हुई, जब एकसाथ जुटे समस्तीपुर के कई नव चयनित आईएएस।

अपनी क्षमता से दोगुने की संख्या में विद्यार्थियों से भरे समस्तीपुर नगर भवन में वर्ष 2021 के यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में अपनी सफलता के बलबूते डंका बजाने वाले बिहारी स्वाभिमान के प्रतीक शुभम कुमार।

उनके साथ समस्तीपुर से जुड़े प्रवीण कुमार, सत्यम गांधी, प्रशांत किरण एवं अल्तमस गाजी जैसे टॉपर्स ने भी अपने जोशीले अंदाज में समस्तीपुर के विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। लगभग तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम से सभी को कुछ न कुछ सीखने को मिला।

टॉपर्स की जुबानी को गंभीरता से सभी ने सुना। बाद में पत्रकारों के साथ सवाल- जवाब भी हुआ। आईएएस शुभम कुमार के साथ एक ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ।

इस सफल कार्यक्रम एवं समस्तीपुर के छात्र- छात्राओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की रूपरेखा रचने वाले वर्ष 2014 यूपीएससी परीक्षा में हिन्दी माध्यम से टॉप किए समस्तीपुर जिला के हद में वारिसनगर प्रखंड निवासी संतोष कुमार का विशेष योगदान रहा।

इतने उच्च अधिकारी बनने के बाद भी अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के आलोक में वे काफी गंभीर हैं। इस अवसर पर पत्रकार संजय कुमार, कृष्णा कुमार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 233 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *