सोनपुर मेला के मीना बाजारों में एक से बढ़कर एक वस्तुओं की हो रही बिक्री

डेढ़ दर्जन मीना बाजारों की है मेले में इस बार उपस्थिति

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में इस वर्ष देश के विभिन्न भागों के डेढ़ दर्जन मीना बाजारों ने धूम मचा रखी है। इन बाजारों में महिला सौन्दर्य श्रृंगार प्रसाधन से लेकर घरेलू जरूरत की छोटी बड़ी सभी वस्तुएं बिक रही हैं।

जानकारी के अनुसार हरिहर क्षेत्र थाना मुख्य मार्ग में ही एक दर्जन मीना बाजार आबाद है,जो मुगलिया सल्तनत के इस बाजार के नाम को सैकड़ों वर्षों के बाद भी मेला में जीवंत बना रखा है। मेले में इस बार चार क्रॉफ्ट बाजार लगा है, जिसमें दर्शकों की भीड़ खरीददारी करती नजर आ रही है। मेले में पांच बॉम्बे बाजार भी हैं, जिनमें 10 से 5 हजार रुपये तक की वस्तुएं बिक रही हैं। रंग बिरंगी तितलियों का बाजार भी यहां सजा है।

मुरादाबाद के मोहम्मद आसीम बताते हैं कि वे पिछले 15 साल से इस मेले में आ रहे हैं। सबसे पहले गाय बाजार में उनकी दुकान लगी थी। उसके बाद चिड़िया बाजार रोड में अब नखास मेला मुख्य रोड में बंबई (मुंबई) बाजार में लगी है।

जयपुरी लाख के कंगन, हैदराबादी कंगन, बरेली के झुमके आदि इस बाजार की शान हैं। इसके अतिरिक्त पोछा, फ्रीज ब्रश, कार व् वाईक (मोटरसाइकिल) धुलाई ब्रश, फाइबर निर्मित घरेलू उपयोग की सामग्री भी मीना बाजार की शोभा बढ़ा रही है।

हरिहरक्षेत्र मेला के चिड़िया बाजार काष्ठ फर्नीचर बाजार मार्ग में भी छोटी बड़ी आधा दर्जन मीना बाजारों की उपस्थिति है, जिसमें ध्वनि विस्तारक यंत्रों के शोर के बीच खरीद बिक्री हो रही है। इन सभी मीना बाजारों में सर्वाधिक संख्या महिलाओं की हैं जो सौन्दर्य प्रसाधन से लेकर घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खरीददारी करती देखी जा रही हैं।

इन बाजारों में होठों को रंग और चमक देनेवाली लिपस्टिक, लिपलौज, नाखूनों की सुंदरता प्रदान करनेवाली नेल पॉलिश, शेविंग क्रीम, तरह तरह के ब्लेड, सफेद बालों को कलर देनेवाली हेयर डाई, बालों को रुसी मुक्त करने वाली शैम्पू, बालों को झड़ने से बचने और बचाने के लिए हेयर ट्रीटमेंट, त्वचा लोशन आदि की भी बिक्री हो रही है।

कभी डगरा बाजार तक मीना बाजार थाना का क्षेत्राधिकार हुआ करता था जो मेला में अलग अलग अनेक अस्थाई थाना खुलने के कारण सिमट गया है। बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि बाबा बालकनाथ पथ में पहले बंगाल, मालदा, यूपी आदि के स्वर्णकार मेला के समय अपनी दुकान सजाते थे। जो अब नहीं आते।

वे देश की आजादी से पूर्व बड़ी संख्या में यहां जुटते और आभूषणों, बर्तनों आदि में कशीदाकारी, मीनाकारी कर बिक्री करते थे। अब मीना बाजार थाना कैंप से पूरब हरिहरनाथ मंदिर दुर्गा मंदिर चौक के बीच के मीना बाजारों पर नजर डालते हैं तो न्यू बॉम्बे मीना बाजार, प्रदर्शनी मीना बाजार, न्यू कोलकाता मीना बाजार, न्यू फैशन मीना बाजार, न्यू फैशन बॉम्बे मीना बाजार, आदि।

मुजफ्फरपुर मोती झील के प्यारे लाल की पुरानी मीना बाजार आदि में 20 रूपए हरेक माल तो कुछ बाजारों में जैसा सामान, वैसा दाम पर वस्तुओं की बिक्री हो रही है। न्यू बॉम्बे मीना बाजार के भीतर हरेक माल 60 रुपए में बिक्री हो रही है। इसमें कुल 15 दुकानें हैं। कुछ दुकानों में 10 रुपए में तो कुछ में 20 रुपए में भी सामानों की बिक्री हो रही है।

बरेली का झुमका, गुलदस्ता, देवी देवताओं की फोटो, ब्रश, छलनी (चलनी), साबुनदानी भी 20 रुपए में बिक रही है। इसमें कोलकाता का मीना बाजार भी है, जिसमें 20 रुपए हरेक माल की बिक्री हो रही है। चिड़िया बाजार रोड में न्यू फैशन मीना बाजार में हरेक माल 20 रुपए, वैष्णवी मीना बाजार में 50 रुपए और 120 रुपए में सामान की बिक्री हो रही है।

न्यू कोलकाता फैशन बाजार में 20 रुपए हरेक माल की बिक्री हो रही है। क्रॉफ्ट बाजार में शिव शक्ति मीना बाजार भी लगा है। यहां दलसिंह सराय के कमलेश कुमार दिल्ली में निर्मित फाइबर की मूर्तियों की बिक्री कर रहे हैं। राधा कृष्ण और गणेश पार्वती की मूर्ति ₹650, ₹180, ₹120 रुपए मे मिल रही है।

सोनपुर मेला में मीना बाजार का इतिहास मुगलकालीन

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में मीना बाजार का इतिहास मुगलकालीन है। या यह कहिए कि पूरे भारत वर्ष में ही मुगलिया सल्तनत से ही मीना बाजारों का फैलाव हुआ। माना जाता है कि मुगल सम्राट अकबर ने सर्वप्रथम आगरा में मीना बाजार को विकसित किया। हालाकि सम्राट हुमायूं के दिमाग की उपज मीना बाजार मानी जाती है।

इसलिए अनुमान लगाया जाता है कि सोनपुर में मीना बाजार लगाने का कार्य अकबर के शासन काल में ही हुआ, क्योंकि मीना बाजार के निकट ही मुगल बाड़ी है। मुगल काल में इस बाजार में महिलाएं ही खरीद बिक्री का काम करती थीं। सबसे खास बात यह है कि स्वयं बाबा हरिहरनाथ का सुप्रसिद्ध मंदिर सरकारी कागजात में आज भी अकबरपुर मौजे में स्थित है।

 335 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *