मज़दूर संगठन का हुआ विस्तार, लिए गए कई निर्णय

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर ज़िला (Samastipur district) के हद में भुईधारा पंचायत में बिंदेश्वर महतो (Bindeshwar Mahato) के अध्यक्षता में 3 अप्रैल को आयोजित बैठक में असंगठित मज़दूर यूनियन का विस्तार किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी ज़िला पार्षद पति शिव शंकर राय, बैजू कुमार, राम ध्यान महतो, सीता राम महतो, अमरनाथ सिंह, चंदन कुमार, इस्सर रवि रौशन, राज कुमार एवं सरपंच स्वेता देवी आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर शिव शंकर राय ने कहा कि मजदुरों को अब संगठित होने की जरूरत है। बिना संगठित हुए मजदुरों का कल्याण नही होने वाला है। मैं सभी मजदुर भाइयो से अपील करता हूँ कि आप सभी अपने अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेंजे। आप लोग तो मजदुर है पर आप नही चाहते कि आपके बच्चे पढ़ लिखकर बड़ा अधिकारी बने और समाज मे प्रेरणा बने। मौके पर सभी अथितियों का स्वागत बुके देकर अध्यक्ष विंदेश्वर महतो ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आगामी 6 अप्रैल को मजदुर यूनियन का काशीपुर में कार्यालय का उदघाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

 173 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *