प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। निर्देशक मनोज देशपांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज गैंग नव वर्ष में ओटीटी पर रिलीज की जायेगी। इससे पहले देशपांडे की वेब सीरीज कास्टिंग आउच हंगामा से रिलीज हो चुकी है।यह काफी सफल भी रही हैं।
जानकारी के अनुसार दर्शकों द्वारा कास्टिंग आउच वेब सीरीज को काफी पसंद भी किया गया। साथ ही कास्टिंग आउच ने हंगामा पर बढ़िया बिजनेस भी किया। गैंग का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है, जिससे इनके प्रशंसक बेसब्री से गैंग के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
मनोज देशपांडे ने बताया कि यह गैंग का पहला भाग है। इसके बाद इसका दूसरा भाग भी किया जायेगा। बताया कि कहानी मार्तंड गैंग के बारे में है, जो मुंबई से संचालित होता है। हालांकि, उसके गिरोह के कुछ सदस्य विद्रोह करते हैं और अपना गिरोह बनाते हैं। अप्पा साहेब एक विधायक हैं, जो शुरू में मार्त्या का समर्थन करते हैं।
लेकिन दोनों एक-दूसरे से दुश्मनी करते हैं।जिसके परिणामस्वरूप उनकी दुश्मनी होती है। अपराध और राजनीतिक की सांठगांठ होती है।यह सीरीज ट्विस्ट और टर्न के साथ थ्रिलर पर आधारित है, जिसमें कुल 9 एपिसोड हैं।
गैंग का पहला भाग अगले साल जनवरी 2025 में हंगामा, एमएक्स प्लेयर, वीआई मूवीज़ एंड टीवी, एयरटेल एक्सस्ट्रीम आदि जैसे लोकप्रिय व चर्चित ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज होगी।
गैंग में प्रमुख कलाकार विनय रावल, तुषार भोसले, वंदिता गांधी, अतुल काकड़े, नितिन बंकर, अश्विनी ओक, प्रदीप गराड, प्रमेय वाबले, प्रफुल्ल सोनावणे, संतोष डोलारे, सुहास संत, मंसूर सैय्यद, रुशिकेश तायवाड़े, विक्रांत घोरपड़े, विशाल पायगुडे, प्रसाद घोटावड़ेकर, कुणाल शिंदे, पवन गायकवाड़, विशाल मार्कंडेय, मंदार पटवर्धन, परिधि गोयल, गौरी रत्नपारखी एवं अन्य हैं।
जबकि डीओपी, संपादन, डीआई कैप्चर जंक्शन फोटोग्राफी स्टूडियो द्वारा किया गया है। वहीं प्रचारक युधिष्ठिर महतो, कहानी संवाद और निर्देशन मनोज देशपांडे, प्रोडक्शन पर्पल ट्री एंटरटेनमेंट तथा मेकअप प्राजकता जोशी ने किया है।
190 total views, 1 views today