केंद्र सरकार को हर भारतीय की चिंता: मनजीत सिंह अबरोल

मौकापरस्तों के बहकावे में न आएं, वैक्सीन लें सुरक्षित रहें

मुश्ताक खान/मुंबई । कोविड-19 जैसी महामारी के इस दौर में भी निर्ममता की जीती जागती मिसाल दिखाई-सुनाई दे रही है। मौजूदा दौर में चंद लोग ही किसी जाति विशेष को सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही वैक्सीन का खौफ दिखा कर अपनी राजनीत चमकाने के फिराक में हैं। वहीं ईश्वर का दूसरा रूप कहे जानेवाले डॉवटरों की लापरवाहियों का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। काश स्वस्थ्य से जुड़ी मामूली शिकायतों को भी डॉक्टरों द्वारा संजीदगी से जांच कराई जाती तो देश की जनता के लिए बेहतर होता। भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मनजीत सिंह अबरोल ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही।

केंद्र सरकार (Central government) को हर नागरिक की चिंता विभिन्न रिपोर्टों व जानकारियों का हवाला देते हुए मनजीत सिंह अबरोल (Manjeet Singh Abrol) ने कहा कि कोविड-19  जैसी महामारी में केंद्र सरकार द्वारा देश के हर नागरिक को वैक्सीन मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। वहीं मुट्ठी भर लोग जाति विशेष को गुमराह करके आपनी राजनीत चमकाने के फिराक में हैं। ऐसे लोगों का मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा। हालांकि जनता को ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए। क्योंकि यही वो लोग हैं जो अपनी असफलता को छुपाने के लिए दूसरों पर तोहमत लगाते हैं। जबकि केंद्र  सरकार देश के  हर नागरिक के भविष्य की चिंता में है। समाजसेवक एवं पार्टी के  लिए समर्पित निष्ठावान मनजीत सिंह अबरोल मुंबई सहित पंजाब व अन्य राज्यों की गरीब जनता को हमेशा मदद करते रहे हैं। सिद्धांतवादी मंजीत सिंह पशु- पक्षियों के प्रेमी होने के साथ-साथ एक अच्छे गायक भी हैं।

मरीजों को भुगतना पड़ता है लापरवाही का खामियाजा
मनजीत सिंह ने कहा कि कोविड-19 के मौजूदा संकटकाल में मुंबई सहित देश के अनुभवी चिकित्सकों की लापरवाहियों का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। ऐसे डॉक्टरों की वजह से कई मरीजों की समस्याएं बढ़ जाती है या उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में मामूली स्वास्थ्य समस्या में भी डॉवटरों को मरीजों का आरटी- पीसीआर टेस्ट कराने के बाद ही उनका उपचार करना चाहिए। ऐसा नहीं करने का अंजाम हाल के दिनों मुंबई सहित पूरे देश और दुनियां की जनता ने देखा और सुन रही है।

वैक्सीन लेकर सुरक्षित रहें

मनजीत सिंह ने कहा की फिलहाल करोना कि दूसरी लहर चल रही  है, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और खतरनाक तीसरी लहर के आगमन की आशंका जता रहे हैं। इस लिहाज से देशवासियों को वैक्सीन लेकर खुद को सुरक्षित रहना चाहिए।

 264 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *