चान्हो प्रखंड के विभिन्न गांवो मे मांडर विधायक ने विभिन्न योजनाओं की रखी नींव

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। चान्हो मे कुछ जर्जर व कच्चे सड़क जिनके निर्माण का ग्रामीणों की पुरानी मांगे थी। यहां के सड़क की जर्ज़र स्थिति होने की वजह से आये दिन कुछ न कुछ घटना होती रहती थी।

चुनाव के वक्त विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने यहां के आम जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद उनकी सड़क समस्या को जल्द निदान कर दिया जायेगा। इसी को ध्यान में रखकर विधायक ने ग्रामीण रहिवासियों की मांगो को पुरा किया।

विधायक तिर्की ने 9 फरवरी को चान्हो के ग्राम मुरतो मे कालीकरण रोड से जितिया जतरा टांड़ तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया। इसके अलावा विधायक ने चान्हो के वैयासी पीएमजेएसवाई रोड से सिसई पथ लगभग 3.5 किमी का शिलान्यास, बलसोकरा मे मिडिल स्कूल से बड़ी मस्जिद होते हुए लगभग 4.5 किमी पाहन टोली तक पथ निर्माण का शिलान्यास किया।

चान्हो क्षेत्र मे जल एक बड़ी समस्या है। हर गांव मे पानी से संबंधित बहुत सारी समस्या सुनने को विधायक को मिलती थी। पानी की समस्या का निदान कराने को लेकर विधायक ने जल से संबधित योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें बिजुपाड़ा तांती अखड़ा के पास जलमीनार का शिलान्यास, सोंस मुस्लिम कब्रिस्तान मे जलमीनार का शिलान्यास, बलसोकरा करम टोली मे तालाब जीर्णोद्धार का शिलान्यास शामिल हैं।

मौक़े पर जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, स्थानीय मुखिया, पार्टी प्रखंड अध्यक्ष ईश्तियाक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल्ला अंसारी, इरशाद खान, मोरहा उरांव, अल्फर्ड मिंज, जावेद अंसारी, जगदीश गोप, जाहुर अंसारी, मारवाड़ी उरांव के अलावा विधायक समर्थक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 112 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *