हवन अनुष्ठान के साथ मानस महायज्ञ संपन्न व् प्रतिमाओं का विसर्जन

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। हवन तथा यज्ञ अनुष्ठान के साथ पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में आयोजित नौ दिवसीय मानस महायज्ञ का समापन बीते 7 अप्रैल को हो गया।

बताया जाता है कि हवन अनुष्ठान के समस्त विधान यज्ञ के संस्थापक गौरबाबा द्वारा रामपद बाबा, राजेश, शिवकुमार तथा राजकुमार के सहयोग से संपन्न किए गये। जबकि मानस पाठ में शामिल युवक, युवतियां सहित समिति के पवन नायक, रामबिलास रजवार सपत्नीक शामिल थे।

ज्ञात हो कि, बीते माह 29 मार्च से 6 अप्रैल तक नौ दिवसीय यज्ञ में मानस पाठ आगंतुक आचार्यों द्वारा रात्रि प्रवचन दिए गये। आयोजन स्थल (श्रीराम दरबार) में गिरिडीह सांसद के पुत्र पियूष कुमार, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, जेबीकेएसएस के जयराम महतो, झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिप सदस्य अशोक मुर्मू, आजसू के काशीनाथ सिंह, भाजपा के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा नेता लक्ष्मण नायक, महिला नेत्री डॉ उषा सिंह आदि पहुंचे थे।

इस अवसर पर मानस प्रतिमाओं का विसर्जन उत्साह के साथ गांव के मुहल्ले में भ्रमण के साथ किया गया।यज्ञ को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष श्यामलाल सिंह, उपाध्यक्ष पवन कुमार नायक सहित नीतीश मिश्रा, भोला राज, रॉकी कमार, उत्तम कपरदार, कन्हैयालाल नायक, बरूण मिश्रा, मिथिलेश सिंह, बैजनाथ रविदास, हिटलर रविदास, परमेश्वर महतो, राजू नायक, सुरेश सिंह, आदि।

चंदन रविदास, जैकी रजवार, अंगद रजवार, छोटे महली, धर्मेंद्र कपरदार (मुखिया), रामबिलास रजवार, सत्यजीत मिश्रा, संतोष नायक, संजय मिश्रा, पवन विश्वकर्मा, प्रणव कमार, राजेश नायक, सुरेश विश्वकर्मा आदि पूरी तरह सक्रिय रहे।समिति की ओर से यज्ञ की सफलता के लिए ग्राम वासियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया गया।

 70 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *