क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों के साथ प्रबंधन की बैठक

एसीसी सदस्यों ने प्रबंधन के समक्ष पेश की समस्याओं की फेहरिस्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 22 सितंबर को क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों तथा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

अध्यक्षता जीएम हर्षद दातार तथा संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने की। बैठक में एसीसी सदस्यों ने प्रबंधन के शमक्ष समस्याओं की फेहरिस्त पेश की।

जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक में प्रबंधन द्वारा उपस्थित सदस्यों से क्षेत्र में वेलफेयर, सेफ्टी, मजदूरों के बीच व्याप्त समस्याएं, उत्पादन, उत्पादकता बढ़ाने सहित कई सुझाव लिए गए। एसीसी सदस्य सह आरकेएमयू नेता अनूप कुमार स्वाईं ने कहा कि कथारा वाशरी में कोयले की कमी के कारण रेलवे डिस्पैच ठप्प है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जारंगडीह रेलवे साइडिंग में स्वांग-गोविन्दपुर फेस टू एवं जारंगडीह खुली खदान से लगभग ढ़ाई-तीन हजार टन कोयले की आपूर्ति किया जा रहा है, इसी तरह प्रत्येक दिन पांच सौ टन कोयले की आपूर्ति कथारा वाशरी को किया जाय।

जिससे मजदूरों में कथारा वाशरी बंद होने की दुविधा को दूर किया जा सके। एचएमकेपी के शमसुल हक ने कहा कि सीटीओ के कारण बंद कथारा कोलियरी को अविलंब चालू किया जाय, जिससे कथारा वाशरी को आवश्यकता अनुसार कोयले की आपूर्ति किया जा सके।

साथ ही असनापानी गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर को अविलंब बदला जाय। एजेकेएसएस के सचिन कुमार ने कहा कि जारंगडीह सिविल विभाग के पुराने कार्यालय को बंद कर परियोजना कार्यालय में शिप्टिंग किया जाय। इसके साथ-साथ टाटा ब्लॉक कॉलोनी को भी कामगारों के सुविधा उपलब्ध कराते हुए शिप्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाया जाय।

जिससे माइंस विस्तारीकरण में हो रही बाधा को दूर किया जा सके। सीटू के प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि बिना आवास जमा किये कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के दिन ही ग्रेच्युटी राशि का भुगतान किया जाय। इसके अलावा जमसं के कामोद प्रसाद, सीएमयू के पीके जयसवाल आदि ने भी मजदूर समस्याओं को दूर करने की मांग की।

महाप्रबंधक हर्षद दातार (General manager Harshad Datar) ने कथारा वाशरी को आगामी अक्टूबर माह में प्रचुर मात्रा में कोयले की आपूर्ति कराने सहित उपरोक्त दिए गए सुझावों पर मुख्यालय व क्षेत्रीय स्तर पर दूर करने का आश्वासन दिया।

मौके पर बैठक में प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंत विश्वास, आदि।

कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, कथारा कोलियरी पीओ बीके साहू, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, महाप्रबंधक के तकनीकी सचिव जयंत शाहा सहित कई अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 135 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *