क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों संग प्रबंधन ने किया बैठक

कोयला उत्पादन लक्ष्य पूर्ति पर हर्ष वयक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 22 मार्च को क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों के साथ उत्पादन, उत्पादकता एवं समस्या निवारण को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी (Mahendra Kumar Panjabi) ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में कोयला उत्पादन का वार्षिक लक्ष्य पूर्ति हो इसके लिए एसीसी सदस्यों से सुझाव लिया गया। साथ ही मजदूरों के बीच व्याप्त समस्याओं यथा कामगारों को समयबद्ध पदोन्नति, आवश्यक कार्यो से संबद्ध फार्मेट उपलब्ध कराने, मशीनों का रखरखाव, हाउसिंग कमिटी को सशक्त बनाने, आउटसोर्सिंग के बजाये विभागीय कर्मचारियों द्वारा आवश्यक कार्य कराने, कोविड-19 का टीकाकरण क्षेत्र के कर्मचारियों का समय पर हो आदि कई मुख्य बिंदुओं को विस्तृत रूप से एसीसी सदस्यों द्वारा प्रबंधन के समक्ष रखा गया। जीएम पंजाबी ने कहा कि कथारा क्षेत्र बीते वर्ष (वित्तीय वर्ष 2019-20) के कोयला उत्पादन 27 लाख टन उत्पादन पूर्ण कर रहा है। जबकि अन्य क्षेत्र अब भी इस मामले में पीछे है। उन्होंने कहा कि जारंगडीह, स्वांग कोलियरी पीओ को थोड़ी और मेहनत करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि कथारा कोलियरी से फिलहाल आउटसोर्सिंग एवं डिपार्टमेंटल से साढ़े तीन हजार से अधिक कोयले का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन पांच हजार टन कोयला उत्पादन होने से ही वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति संभव है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के जो भी समस्याएं आती है उसे एसीसी सदस्य अपने व्हट्सएप्प ग्रुप में तुरंत शेयर करें। प्रबंधन उसे दूर करने का हर संभव प्रयास करेगी।
बैठक में एसीसी सदस्यों ने कहा कि मजदूरों को पीएमई के लिए ढोरी क्षेत्र जाना पड़ता है। कथारा क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध हो। क्षेत्र में मशीनों के मरम्मत का कार्य ठीकेदारी प्रथा से न कराकर डिपार्टमेंटल रूप से हो। संवेदनशील पदों में जमे कर्मचारियों का टेबुल ट्रान्सफर किया जाता है परंतु इस आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है। इसे कड़ाई से लागू किया जाए। कार्यालय में स्टेशनरी की भारी किल्लत है। वर्षों से कार्यरत महिला कर्मियों का प्रमोशन नहीं हो रहा है। इस पर जीएम ने जल्द ही पहल करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी मास्क पहने एवं डिस्टेंस का पालन करें। बैठक में एसीसी सदस्यों में एटक के रामेश्वर साव,आरकेएमयू के अनूप कुमार स्वाईं, एक्टू के बालेश्वर गोप, जेसीएमयू के नागेश्वर करमाली, एचएमकेपी के शमशुल हक, सीटू के प्रदीप कुमार विश्वास, सीसीएल सीकेएस के राजकुमार मंडल, सीएमयू के पीके जयसवाल जबकि प्रबंधन की ओर से जीएम के अलावा एसओपी भरतजी ठाकुर,कथारा कोलियरी पीओ नवल किशोर दुबे, जारंगडीह पीओ संजीव कुमार, स्वांग-गोबिंदपुर पीओ परशुराम नायक, स्वांग वाशरी पीओ एस पॉल, एसओ माइनिंग सीबी त्रिपाठी, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएन राम, एसओ सिविल आरके प्रधान, एसओ विद्युत एवं यांत्रिक यूपी सिंह, एसओ सेफ्टी केके झा, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, चंदन कुमार, कार्यालय कर्मी सब्बीर अहमद अंसारी,अमीत कुमार रॉय सहित कई अधिकारी, कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन गुरुप्रसाद मंडल व धन्यवाद ज्ञापन भरतजी ठाकुर ने किया।

 245 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *