कोविड – 19 का टिकाकरण की तैयारी में मलिक

मुश्ताक खान/मुंबई। राकांपा के जुझारू नेता एवं वार्ड क्रमांक 170 के नगर सेवक कप्तान मलिक कोविड -19 का टिकाकरण के लिए विशेष कक्ष बनवा रहे हैं। ताकि कुर्ला पूर्व स्थित   कसाईबाड़ा की जनता को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराई जा सके। मलिक इस काम के लिए कुर्ला पूर्व स्थित बंटर भवन के सामने की खाली पड़ी जगह को कोविड -19 के टिकाकरण के लिए चुना है।                                           मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार (Central government) की इस योजना को राज्य सरकारें सहयोग दे रहीं हैं। इस कड़ी दिलचस्प बात यह है कि कप्तान मलिक फाईव स्टार जैसी सहुलत की तैयारी करा रहे हैं। ताकि टिका लेने वाले किसी भी नागरीक को कोई तकलीफ न हो। इस बार मलिक ने जनता की सेवा के लिए अपने बड़े पुत्र नदीम मलिक को मैदान में उतारा है। ताकि वो भी जनता से रू-ब-रू हो सके। कोविड -19 के टिका करण के लिए बन रहे फाईव स्टार तंबू का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद केेंद्र सरकार की ओर से आने वाली वेक्सीन के आते ही टिका-करण का काम शुरू कर दिया जाएगा। नदीम मलिक ने बताया की माहे रमजान में शिददत की गर्मी होने के बाद भी हम लोग कोविड -19 के कहर से लोगों को बचाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया की अब वेक्सीन आने का इंतजार है। उन्होंने बताया इस अवसर पर राकांपा विधायक एवं राष्ट्रीय प्रववत नवाब मलिक और स्थानीय विधायक मंगेश वुडालकर भी टीकाकरण के दौरान लोगों से मिलेंगे।।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *