रेप- हत्याकांड के खिलाफ अनशन के समर्थन में माले का बंद असरदार

बंदी जुलूस में बंजारा समूह, दलित-भूमिहीन की बड़ी भागीदारी

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में उजियारपुर में हत्या, दुष्कर्म के आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार करने, थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने, माले पूसा सचिव अमित कुमार को धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने, बढ़ते हत्या, आदि।

अपराध पर रोक लगाने आदि मांग को लेकर समस्तीपुर एसपी के समक्ष बीते 27 मार्च से जारी आमरण अनशन आंदोलन के 9वें दिन अनशनकारियों की बिगड़ती स्थिति एवं प्रशासनिक बेरूखी के खिलाफ भाकपा माले द्वारा घोषित समस्तीपुर बंद के अवसर पर माले ने विशाल बंदी जुलूस निकाला।

सैकड़ो झंडे, बैनर, चायनीज फेसटून से लैश जुलूस मालगोदाम चौक से नारा लगाते हुए स्टेशन रोड, टुनटुनिया गुमटी, पुरानी पोस्ट आफिस मार्ग, ओभर ब्रीज चौराहा होते हुए जिलाधिकारी आवास, स्टेडियम गोलंबर से धूमकर स्टेडियम मार्केट होते हुए पुनः ओभर ब्रीज चौराहा पहुंचकर माले कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित जोरदार नारेबाजी की।

इससे ओभर ब्रीज चौराहा 3 घंटे से अधिक जाम रहा। जाम से फंसे लाचार, बीमार, ऐंबुलेंस, इमरजेंसी वाहन को माले कार्यकर्ता द्वारा निकलवाते देखा गया।

मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी पहुंचकर माले नेताओं से वार्ता की। माले नेताओं ने मौके पर सभा का आयोजन कर वार्ता को सकारात्मक बताते हुए उजियारपुर थानाध्यक्ष को हटाने तक अनशन जारी रखने की घोषणा की। सभा की अध्यक्षता जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने किया।

इस अवसर पर माले जिला कमिटी के महावीर पोद्दार, ललन कुमार, फूलबाबू सिंह, जीबछ पासवान, अजय कुमार, अमित कुमार, दिनेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत राम, आसिफ होदा, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, मनीषा कुमारी, रामचंद्र प्रधान, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, महेश कुमार, सुनील कुमार, रौशन कुमार, लोकेश राज, राज कुमार चौधरी, आदि।

जयंत कुमार, अनील कुमार चौधरी, सत्यनारायण महतो, खुर्शीद खैर, संजीत पासवान, जानवी, द्रख्शा जबी, प्रिति कुमारी, नीलम देवी, सविता सिंह समेत भाकपा माले, आइसा, इनौस, खेग्रामस, किसान महासभा, ऐपवा, ऐक्टू, इंसाफ मंच, जसम के नेताओं ने सभा को संबोधित किया।

मौके पर माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने बताया कि बंद को अपार जनसमर्थन मिला है। दुकान, वाहन, स्कूल, कार्यालय बंद रखकर जिला वासियों ने पुलिस जुल्म के खिलाफ बंद को व्यापक समर्थन दिया है।

बंद को मिले व्यापक समर्थन के लिए उन्होंने जिलेवासी के प्रति साधुवाद देते हुए उजियारपुर के भ्रष्ट, शराब माफिया एवं गुंडों के संरक्षक थानाध्यक्ष को हटाने तक अनशन एवं अनशन के समर्थन में अन्य आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।

 83 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *