विस्तारित नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधा को लेकर माले का जूलूस

मांगों से संबंधित 13 सूत्री मांग पत्र महापौर को सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई

बाजार क्षेत्र का नारकीय स्थिति के बावजूद नगर निगम प्रशासन मूकदर्शक-माले

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। विस्तारित नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये बगैर भारी-भड़कम टैक्स वसूली के खिलाफ आगामी 10 साल तक टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर 9 अक्टूबर को सैकड़ों समस्तीपुर नगरवासियों ने भाकपा माले के झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर मालगोदाम चौक से विशाल जुलूस निकाला। नारे लगाकर जुलूस मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचकर घंटे भर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आमजनों का कार्यालय में आवागमन बंद रहा।

जानकारी के अनुसार ननि घेराव के दौरान सड़क पर भीड़ लगने के कारण जाम-सा नजारा उत्पन्न हो गया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये। मौके पर जिला कमिटी सदस्य जयंत कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। संचालन जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।

इस अवसर पर भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य ललन कुमार, अनील चौधरी, उपेंद्र राय, खुर्शीद खैर, राजकुमार चौधरी, लोकेश कुमार, मनीषा कुमारी, रामचंद्र पासवान समेत नीलम देवी, दीपक यदुवंशी, नथुनी सदा, अरूण राय, उमेश राय, आरती कुमारी, अशोक कुमार, सोनेलाल पासवान, आदि।

मो. सगीर, मनोज शर्मा आदि ने सभा को संबोधित करते हुए संपूर्ण ननि क्षेत्र में नाला निर्माण करने, जल निकासी करने, जलापूर्ति करने, सफाई एवं कूड़ा का उठाव करने, वेपर लाईट लगाने, जर्जर सड़क मरम्मत करने, कच्ची सड़क को पक्की बनाने, सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे परिवार को पर्चा एवं भूमिहीनों को आवास देने, आदि।

प्रतिदिन 22 घंटे निर्बाध बिजली देने, कृषि योग्य भूमि को टैक्स से बाहर रखने, डेंगू से बचाव को लेकर छिड़काव करने, कूड़ा रखने के लिए कूड़ेदान देने, सभी नाला को जमुआरी नदी से जोड़ने, कमर्शियल रजिस्ट्रेशन का जुर्माना ₹5000 एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन का 2000 रूपये वसूली पर रोक लगाने की मांग की।

मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट के पहल पर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल आयुक्त के नाम संबोधित स्मार-पत्र महापौर अनीता राम से मिलकर 13 सूत्री मांग-पत्र सौंपकर मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई कर सूचित करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी माले नेताओं ने दी।

 75 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *