माले ने नगर परिषद कार्यालय घेराव कर कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा मांगपत्र

टैक्स मूलभूत सुविधा का लिया जाता है, जबकि एक भी सुविधा उपलब्ध नहीं-माले

नारकीय स्थिति है बाजार क्षेत्र की, नगर प्रशासन मूकदर्शक-सुरेंद्र प्रसाद सिंह

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाकपा माले समर्थकों ने 7 अक्टूबर को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद का घेराव किया। इस अवसर पर माले टीम द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को अपनी मांगो से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया।

बगैर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये, भारी- भड़कम टैक्स वसूली के खिलाफ आगामी 10 साल तक टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर 7 अक्टूबर को सैकड़ों नगर वासियों ने भाकपा माले के झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर ताजपुर अस्पताल चौक से विशाल जुलूस निकाला। नारे लगाकर जुलूस मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर घंटे भर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये।

मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, शंकर महतो, बासुदेव राय, संजीव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, नीलम देवी समेत मो. गुलाब, मो. कयूम, ललन दास, श्यामचंद्र दास, रवींद्र प्रसाद सिंह, अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर आदि।

शर्मा, सीताराम राय, संजीव कुमार, मो. चांद, वाहिद होदा, मोतीलाल सिंह, मलित्तर राम, सिया देवी, सुखिया खातुन आदि ने सभा को संबोधित करते हुए संपूर्ण नप क्षेत्र में नाला निर्माण करने, जल निकासी करने, जलापूर्ति करने, सफाई एवं कूड़ा का उठाव करने, वेपर लाईट लगाने, जर्जर सड़क मरम्मत करने, कच्ची सड़क को पक्की बनाने, सरकारी जमीन पर पुस्तैनी बसे परिवार को पर्चा एवं भूमिहीनों को आवास देने, प्रतिदिन 22 घंटे निर्बाध बिजली देने, कृषि आदि।

योग्य भूमि को टैक्स से बाहर रखने, डेंगू से बचाव को लेकर छिड़काव करने, कूड़ा रखने के लिए कूड़ेदान देने, बक्खो टोला से जल निकासी करने एवं बक्खो समुदाय के लिए वास भूमि, पर्चा, आवास देने, कमर्शियल रजिस्ट्रेशन का ₹5500 एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन का 2500 रूपये वसूली का आदेश पत्र एवं रसीद देने की मांग की।

इस अवसर पर माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि टैक्स मूलभूत सुविधा का लिया जाता है, जबकि ताजपुर नप क्षेत्र में एक भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र ने तंज लहजे में कहा कि पुरे ताजपुर नप क्षेत्र की नारकीय स्थिति है, जबकि नगर प्रशासन मूकदर्शक बनी है। यह बर्दाश्त योग्य नहीं है।

मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट एटीएम रंजीत कुमार सिंह के पहल पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल कार्यपालक पदाधिकारी शाहीद रजा खान से मिलकर 17 सूत्री मांग- पत्र सौंपकर मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई कर सूचित करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी माले नेताओं ने दी।

 75 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *