माले नेता ने जनहित के कार्यों में लापरवाही के खिलाफ खोला मोर्चा

आगामी एक जून से अंचल कार्यालय पर होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जनहित के कार्यों में व्याप्त लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मोर्चा खोल दिया है।

इसे लेकर उन्होंने समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर के अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर परिषद पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि को शिकायती आवेदन देकर मांग पूरा नहीं होने पर आगामी एक जून से अंचल कार्यालय पर भाकपा माले के बैनर तले अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 17 मई को कहा कि भ्रष्टाचार का आलम यह है कि यहां अंचल कार्यालय से रजिस्टर टू गायब होने लगा है। आंगनवाड़ी केंद्र बनकर वर्षों से तैयार है, लेकिन केंद्र इसमें नहीं चलाया जाता है। प्रखंड वासियों को आधार कार्ड सुधार करवाने मोरबा ल्र्कि जाना पड़ रहा है।

प्रखंड के दर्जन भर से अधिक सड़कें जर्जर है। विकास मित्र जनता के बीच नहीं जाते हैं। फलस्वरूप कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से दलित- गरीब बंचित हो रहे हैं। वर्षात का मौसम आने वाला है, लेकिन आश्वासन के बाद बाजार क्षेत्र में नाला नहीं बनाया जा रहा है।

बिजली की स्थिति दयनीय है। राशन वितरण में मनमानी जारी है। माले नेता ने प्रखंड वासियों से अपील की कि अंचल पर एक जून को आहूत घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन में बड़ी संख्या में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाएं।

 260 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *