महिला पुलिस का वर्दी में रिल बनाना पड़ा महंगा, एसपी ने किया निलंबित

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में जंदाहा थाना में डायल-112 पुलिस टीम में तैनात एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है।

जानकारी के अनुसार महिला सिपाही द्वारा वर्दी पहनकर रोमांटिक गाने पर रील बना कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के आरोप में आरक्षी अधीक्षक वैशाली ने निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि, बिहार पुलिस में महिलाओं के आरक्षण की वजह से महिला पुलिस बल में महिला सिपाहियों की संख्या काफी हो गई है। अक्सर महिला सिपाही ड्यूटी पर अपने मोबाइल पर व्यस्त रहती है।

समाहरणाल परिसर या व्यवहार न्यायालय के गेट पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के कान में इयर पिन और हाथों में राइफल अक्सर देखने को मिलती है। बताया जाता है कि जंदाहा थाना में डायल 112 की महिला पुलिस अंतिमा कुमारी का वर्दी में बनाया गाना और रिल तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि महिला सिपाही का इन गानों पर वीडियो को उनके प्रसंशकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। जिसमें आज कल रात भर नींद आती नहीं, एक पल के लिए याद जाती नहीं, दिन महीने समा-साल ऐसा लगा- पहले दिल का मेरे हाल ऐसा न था शामिल है। यह बात शायद जिला पुलिस कप्तान को हजम नहीं हुई और उन्होंने उक्त महिला सिपाही को निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया है।

 184 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *