निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराएं अधिकारी-उपायुक्त

उपायुक्त व् पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों, बीडीओ-सीओ, थाना प्रभारियों के साथ की बै

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय सभागार में बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy commissioner) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने 4 जनवरी को बढ़ते कोविड संक्रमण की आशंका को लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग रांची द्वारा जारी दिशा – निर्देश का जिले में शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)/अंचलाधिकारी (सीओ) एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की।

मौके पर अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण में वृद्धि की आशंका को देखते हुए राज्य के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आगामी 15 जनवरी तक तत्काल प्रभाव से कुछ गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके तहत जिले में भी सभी प्रतिबंधों को शतप्रतिशत सुनिश्चित करना है।

इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सख्ती से सभी प्रतिबंधों को लागू करने को कहा। उन्होंने जिले के सभी छोटे-बड़े पार्कों को बंद कर दोनों अनुमंडल क्षेत्रों से ऐसे पार्कों की सूची जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी तरह का जुलूस/धरना प्रदर्शन आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा।

रात्रि आठ बजे के बाद रेस्टूरेंट, बार, दवा दुकान और पेट्रोल पंप को छोड़ किसी भी तरह का दुकान खुला नहीं रहेगा। इसे गश्ती पुलिस सुनिश्चित करेगी। दुकानदार मास्क-पारस्परिक दूरी को अपने यहां सुनिश्चित करेंगे। स्कूल/कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। बाजार-हाट में मास्क एवं पारस्परिक दूरी को भी सुनिश्चित करने को कहा।

उपायुक्त ने चास तथा बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को सभी बीडीओ/सीओ व थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर ऐसे मेलों की सूची तैयार करने को कहा, जहां मकर सक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन होता है।

साथ हीं कहा कि उनके संस्थापकों/संचालकों को यह स्पष्ट निर्देश दें कि इस तरह का कोई भी आयोजन इस बार नहीं होगा। उन्होंने इंटर-स्टेट चेक पोस्टों, रेलवे स्टेशनों पर कोविड जांच की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया। जगह–जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाने, मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वालों से जुर्माना वसूलने को कहा।

मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि कोरोना के दो चरणों को हमने देखा है। जिस तरह पूर्व में एतिहात बरतते हुए नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया था। उसी तरह इस बार भी हमें सुनिश्चत करना है।

उन्होंने स्वयं की सुरक्षा करते हुए स्थानीय स्तर पर बीडीओ/सीओ, थाना प्रभारी को समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने 5 जनवरी को स्थानीय स्तर पर बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि राज्य से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है, उसका शत प्रतिशत अनुपालन करना है।

इससे पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने विस्तार से गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग रांची द्वारा जारी दिशा-निर्देश को विस्तार से अधिकारियों को बताया और जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

बैठक में मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार (DSP Mukesh Kumar), सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिले के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ/सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे।

 244 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *