फोन पर महुआ विधायक को मिली गोली मारने की धमकी

विधायक ने दर्ज कराया मामला

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन (MLA Mukesh Raushan) को जान से मारने की धमकी दी गयी है। यह धमकी उनके मोबाइल फोन पर कॉल कर के दी गयी।विधायक ने इस संबंध में स्थानीय थाना में मामला दर्ज करा दिया है।

इस संबंध में विधायक मुकेश रौशन ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आयी, जिसमें कॉलर ने पूछा कि आप विधायक मुकेश रौशन बोल रहे हैं। जब उन्होंने हां कहा तो फोन करने वाले ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने यह भी कहा कि जब मैंने उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो नंबर नॉट रिचेबल हो रहा है। विधायक ने कहा कि राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने के कारण वर्ष 1993 में उनके पिता की हत्या कर दी गयी थी। वे भी सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं।

वे हर वक्त जनहित के कार्य को करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां आम आदमी की कौन कहे, विधायक भी सुरक्षित नहीं है। इस बारे में उन्होंने वैशाली एसपी मनीष और महुआ नगर थाना को लिखित में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मुझे बताया गया है कि मामले की जांच होगी।

विधायक मुकेश ने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। उसमें यह बात वे उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी की धमकी से डरने वाला नहीं हूं। जनता की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इस पूरे मामले पर बात हो रही है।

 191 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *