कोयलांचल में सीसीएल के नीति से विस्थापित और ग्रामीण परेशान-महेंद्र

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इंटक के प्रदेश सचिव सह विस्थापित नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने 3 मार्च को जगत प्रहरी से बातचीत के क्रम में कहा कि बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के सीसीएल ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया में वर्षों से विस्थापन समस्या विकराल रहा है। विस्थापितों को न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें हक नहीं मिल पा रहा है।

इस संबंध में इंटक नेता विश्वकर्मा नेता कहा कि अंचल के अधिकारी के पास विस्थापितों की समस्या सुनने का समय ही नहीं है। राज्य सरकार (State Government) को संवेदनशील होकर यथाशीघ्र विस्थापित आयोग का गठन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अभी केंद्र व राज्य सरकार को विस्थापितों को स्थापित करने की जरूरत है। इनकी अवहेलना नहीं होनी चाहिए। विस्थापन जैसे गंभीर बीमारी को सही ढंग से समझने के लिए सरकार को भी संवेदनशील होना होगा।

उन्होंने कहा कि आज तक विस्थापितों को न्याय व अधिकार नहीं मिला है। बाजार के वर्तमान दर से रैयतों को मुआवजा दे। कहा कि सीसीएल प्रबंधन की गलत नीति के कारण विस्थापित परेशान है और दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं।

उन्हें सही ढंग से शिफ्टिंग नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन को सिर्फ कोयला उत्पादन करने से मतलब है। सीसीएल प्रबंधन (CCL management) को ग्रामीणों की सुख – सुविधा और वाजिब अधिकार से कोई लेना देना नहीं है।

 264 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *