सादगी से मनाई गई महाशिवरात्रि पर्व, शिवजी की बारात की झांकी में उमड़ी भीड़

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एक मार्च को पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में अंगवाली तथा समीपवर्ती गांव, मुहल्ले में भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा शिवालयों में विधिवत की गई।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंडपवारी चौक अंगवाली स्थित शिव मंदिर में आचार्य संतोष चटर्जी, छपरडीह में गौरबाबा, महादेव पत्थरधाम में रामपद बाबा, बेहरागोडा मंदिर में शिवकुमार चटर्जी, चलकरी के शिवालय में गोवर्धन बाबा ने व्रतधारी महिला, पुरुष को क्रमवार पूजा संपन्न कराया।

मिली खबर के अनुसार देर शाम को अंगवाली गांव के विवाह मंडप बगीचा से भगवान शिव की निकली बारात में ‘भगवान शिव एवं उनकी टीम की आकर्षक झांकी उत्साही युवकों द्वारा निकाली गई।

शरीर में भस्म लगाए, बाघम्बर पहने, त्रिशूल लिए, गले में सर्पो की माला लटकाए शिवजी के साथ भूत, पिसाच व अन्य विभिन मुद्रा में बारात मिश्रा मुहल्ला, नायक मुहल्ला, जयसवाल मुहल्ला (भगत मुहल्ला) होते मंडपवारी चौक दुर्गा मंदिर सह पर्वतराज हिमालय के द्वार बैंड बाजा एवं पटाखे के साथ पहुंची और शिव-पार्वती विवाह का अनुपम दृश्य झांकी द्वारा प्रस्तुत की गई।

शिव बारात में समाजसेवी सह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार, सार्वजनिक पूजा समिति के देवब्रत जयसवाल, सचिन मिश्रा, संतोष नायक, हिमाचल मिश्रा, धर्मेंद्र कपरदार, दामोदर मिश्रा, विभु मिश्रा, नीतीश मिश्रा सहित सैकड़ों युवक, बच्चे, महिला, पुरुष शामिल थे, जो काफी उत्साह दिखा रहे थे।

इस पुनीत कार्य में स्थानीय शिक्षक संजय मिश्रा, सानू पाल, पुत्री नेहा कुमारी आदि की झांकी प्रस्तुति में सराहनीय योगदान रहा। प्रथम बार इस तरह के आयोजन से ग्रामीण काफी हर्षित दिखे।

 238 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *