जोश और जज्बे से लवरेज इरशाद ने ठोकी ताल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सवाल रोजी रोटी का, तो है अपना व्यवसाय। बावजूद इसके समाज में कुछ अच्छा करने की ललक हमेशा बनी रही है। इसी जोश और जज्बे से लवरेज बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड (Bermo block) के बोड़िया दक्षिणी पंचायत से इस बार ताल ठोक कर जन मानस की सेवा के लिए इरशाद अहमद चुनाव मैदान में हैं।

ज्ञात हो कि प्रत्याशी इरशाद अहमद (Irshad Ahmad) पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार हैं। खुद इरशाद बताते हैं कि उनका कथारा मोड़ में अपना व्यवसाय है। बावजूद उन्होंने अपने शिक्षा काल से ही समाज सेवा से जुड़े रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2006 में कथारा उच्च विद्यालय से दशवी बोर्ड पास करने के बाद वर्ष 2008 में डिवीसी+2 उच्च विद्यालय से इंटर तक की शिक्षा ग्रहण की।

इस दौरान उनका समाज सेवा (Social service) की ओर झुकाव हो गया। तभी से वे समाज सेवा से जुड़कर बीमार लोगों की सेवा करने के अलावा जरूरतमंदो को हर प्रकार से मदद करना शुरू कर दिया।

इरशाद के अनुसार उनके इन कार्यों से प्रभावित होकर इस पंचायत के अधिसंख्य रहिवासियों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए उन्होंने पंसस पद के लिए अपना नामांकन कराया। उन्होंने बताया कि उन्हें समाज के सभी वर्गो का समर्थन प्राप्त है।

इरशाद के अलावा इस पंचायत से पंसस पद के लिए अनिल कुमार, विजय यादव, बैजू और प्रकाश भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बावजूद इसके बबलू पांडेय, अरशद अली, ऐनुल हक, कमाल अहमद, भवनाथ साव, इकबाल अहमद, मो. जैनुल आबेदिन, आबिद हुसैन,आदि।

मो. लड्डूण, असलम अंसारी, लालजी साव, मनोज ठाकुर, मनीष ठाकुर, नदीम आलम, मो. नसीम, मो. शमीम, मो. यूनुस आदि इरशाद की जीत का दावा कर रहे हैं। देखना है आगामी 19 मई को होनेवाले चुनाव में ऊंट किस करवट लेता है।

 1,247 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *