प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में देवोत्थान एकादशी के दिन 12 नवंबर को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में सोनपुर मेला के गज-ग्राह चौक पर स्थित भगवान श्रीगजेन्द्र मोक्ष श्रीविष्णु भगवान की मूर्ति की सफाई की गई और उन्हें पवित्र नारायणी के जल से स्नान कराकर पीत वस्त्र पहनाया गया।
ज्ञात हो कि, समाजसेवी दीपक कुमार सिंह प्रसिद्ध क्रांतिकारी अमर शहीद महेश्वर सिंह के रिश्ते में भतीजा लगते हैं। सोनपुर के रहिवासियों के पूर्वजों का मानना था कि आज ही के दिन से साधु संत मेला की शुरुआत करते थे। इस अवसर पर बाजा बजाकर पंडित संतोष झा ने वैदिक रीति रिवाज से पूजा संपन्न किया। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।
मौके पर भाजपा के निवर्तमान नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु, समाजसेवी रंजन कुमार सिंह, शिक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह, नकुल कुमार सिंह, छोटु कुमार, आदित्य आनन्द उर्फ़ प्रिंस, मनीष कुमार, राज किशोर सिंह, राकेश राय, अनुज कुमार सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
51 total views, 5 views today