लूट, झूठ खसोट और भ्रष्टाचार ही विरोधियों का मुलमंत्र – भजनलाल शर्मा

भायंदर के सम्मेलन में देशवासियों से मोदी को जिताने की अपील

संतोष तिवारी/मुंबई। मौजूदा समय में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार शबाब पर है। इस कड़ी में भायंदर -लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत मिनी राजस्थान कहे जाने वाले मीरा भायंदर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्सस मॉल में आयोजित प्रवासी प्रबुद्धजन सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।

यहां की भाजपा (145) मीरा भायंदर के चुनाव प्रमुख एड रवि व्यास के संयोजन में नियोजित भव्य सभा मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विरोधियों पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने कहा की कांग्रेस सहित इंडिया अलायंस में शामिल सभी पार्टियां झूठ और भ्रम फैलाकार लोगों को गुमराह कर रही हैं। ताकि कई कई सालों तक लूट और ख़सोट के जरिये भ्रष्टाचार का व्यापार चलता रहे। इस सम्मेलन में उन्होंने देशवासियों से मोदी को जिताने की अपील की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवासी प्रबुद्धजन सम्मेलन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश की जनता अब समझदार हो चुकी है और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल और विकसित भारत की संकल्प यात्रा के आधार पर उन्हें तीसरी बार भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का दृढ संकल्प कर लिया है।

वही बड़ी संख्या में उपस्थित राजस्थानी समाज के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और जनसमुदाय को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा (145) मीरा भायंदर के चुनाव प्रमुख एड रवि व्यास ने अपनी माटी और संस्कृति को संजोते हुए देश और प्रदेश के विकास में उनके योगदान की सराहना की। इस सम्मेलन में राजस्थान पाली के सांसद पी पी चौधरी की विशेष उपस्थिति रही जिन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए बड़ी संख्या में मतदान की अपील की।

कार्यक्रम का नियोजन राजस्थानी जनजागरण सेवा संस्था एवं प्रवासी राजस्थानी समाज द्वारा किया गया था, जिसमें कई संस्थाओं का सहकार्य रहा। इस आयोजन के संयोजक एड रवि व्यास, समन्वयक अनुराग शर्मा, सुरेश शाह, संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी, ओमप्रकाश कावाड़िया एवं पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल और संतोष तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।

Tegs: #loot-lie

 53 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *