साइबर ठगी का शिकार बना लोधी निवासी जमिल

विजय कुमार साव/ गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साइबर ठगी का शिकार हुआ लोधी निवासी मोहम्मद जमील अहमद (Mohammad Jamil ahamad)। जिसके बैंक खाता से ठगो द्वारा पलक झपकते हजारो रुपये उड़ा लिए।
जानकारी के अनुसार लोधी निवासी जमील अहमद हैदराबाद उर्दू यूनिवर्सिटी में अपनी (बी एड) की पढ़ाई कर रहा था। वैश्विक महामारी कोरोना काल में वह अपने गांव लोधी आया हुआ है। तब से आज तक अपने ही गांव में है। इस वर्ष मार्च में कॉलेज खुलने पर उसे परीक्षा भी देनी है। अपनी पढ़ाई के लिए रिश्तेदारों से कर्ज लेकर उसने अपने खाते में कुछ पैसे रखे थे। बीते दिनों दो अलग-अलग नंबर से उसे फोन आया और कहा गया कि कोरियर वाले बोल रहा हूं। एक समान आपके नाम से है। अपना लिंक और बैंक आईडी दो पता चल जाएगा कि कोरियर कहां है। जमील ने अपना बैंक का आईडी दे दिया और देते ही उसके खाते से पैसे कटना चालू हो गया। यह देख आनन-फानन में बैंक ऑफ इंडिया गोमियां शाखा में आकर इसकी शिकायत की तब तक उसके खाते से 40 हजार निकल चुके थे। जो पैसे बाकी बचे थे बैंक की सलाह पर उसे उसने तात्काल निकाल लिए। साथ हीं इसकी जानकारी आईएल थाना को दी। थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने बताया कि वह मामले की तहकीकात करेंगे।

 402 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *