गांधीजी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर 30 जनवरी को जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय बोकारो की ओर से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सभागार में शपथ व जागरूकता कार्यक्रम (Program) आयोजित किया गया।

इस दौरान महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के चित्र पर माल्यार्पण एवं 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ हीं कुष्ठ उन्मूलन के संदेश को पढ़कर सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं कोविड कंट्रोल रूम के सभी पदाधिकारियों ने शपथ लिया।

इस अवसर पर डॉ एस. के. मिश्रा के द्वारा शपथ दिलाया गया एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कुष्ठ जागरूकता अभियान जो 30 जनवरी से 13 फरवरी तक संपूर्ण जिले में व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार किया जाएगा एवं आम जनता के बीच कुष्ठ रोग के प्रति घृणा एवं नफरत को दूर कर उन्हें मुख्यधारा में लाने हेतु कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मौके पर उपस्थित जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह (Dr NP Singh) द्वारा आह्वान किया गया कि कुष्ठ रोग के प्रति फैली अवधारणा एवं भ्रांति को दूर करने की दिशा में सभी से सहयोग की आवश्यकता है।

डॉक्टर सज्जाद आलम भौतिक चिकित्सक -सह- जिला कुष्ठ सलाहकार ने गांधीजी द्वारा कुष्ठ रोग के प्रति सहानुभूति एवं कुष्ठ रोग के संबंध में विभिन्न प्रकार के भ्रांति को दूर करने की दिशा में किए गए कार्यों को याद किया।

शपथ व जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डॉ बी पी गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार, बाल कृष्ण कुमार, मणि शंकर कुमार, अजय कुमार, मोहम्मद असलम, मुकेश कुमार गणेश प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 516 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *