प्रखंड मुख्यालय में लगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर


विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमिया प्रखंड मुख्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।
गोमिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में 6 फरवरी को विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर (District Judge ll Gulam Haider) तथा अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा कुल 18 स्टाल लगाये गये थे। उन स्टालों का निरिक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया। शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये लाभुको के मनरेगा, पीएम आवास, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास, केसीसी, पेंशन तथा अन्य योजनाओं के स्वीकृत लाभुको के बीच परिसंपत्ति व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। वहीं शिविर में कई मामलो का त्वरित निष्पादन किया गया। इसके अलावा पेंशन से संबंधित आवेदन भी लिया गया।
मौके पर स्थानीय बीडीओ कपील कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी हेलन बारला, सीडीपीओ अलका रानी,पशु चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, अवध किशोर सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, बीपीओ राकेश कुमार, महेश महतो, पीएलवी सुनिल पासवान, साबिर अंसारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 259 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *