दिशा योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में कानूनी साक्षरता व् जागरूकता अभियान

कानूनी सेवा गतिविधियों का लाभ जनसाधारण उठा सके-सचिव

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नालसा नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के आदेशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में जिला प्रशासन (District Administration) के सहयोग से कानूनी साक्षरता एवं विधिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। दिशा योजना के अंतर्गत दो दिवसीय कानूनी साक्षरता एवं विधिक जागरूकता अभियान शुरू किया गया।

इसी क्रम में 14 जनवरी को बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निभा रंजना लकड़ा उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लकड़ा ने बताया कि भारत में विभिन्न न्यायिक प्रक्रियाओं तक सामान्य नागरिकों के पहुंचने हेतु इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं ताकि नालसा, झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किए जा रहे कानूनी सेवा गतिविधियों का लाभ जनसाधारण उठा सकें।

उन्होंने बताया कि इस तरह के विधिक साक्षरता अभियान द्वारा नागरिकों के बीच कानूनी शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि नागरिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें एवं सरकार द्वारा उनके हित में चलाए जा रहे कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें।

सचिव लकड़ा ने उपस्थित ग्रामीणों को पोक्सो कानून, किशोर कानून से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। उन्हें झालसा द्वारा शुरू की गई सुविधा यथा टेली लॉ, न्याय बंधु कार्यक्रम, डिजिटल साक्षरता आदि के बारे में भी बताया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा पूछे गए कानूनी समस्याओं के संबंध में उनका समाधान भी बताया। ग्रामीणों के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया गया।

उंन्होने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम 15 जनवरी को भी जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में जिला विधिक सेवा केंद्रों में चलाया जाएगा।
इस गहन कानूनी साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा, नारायणपुर पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, पीएलबी एवं काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 157 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *