एलइडीपी प्रशिक्षण से साधारण महिलाएं बनेंगी आत्म निर्भर-डीडीएम

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। नाबार्ड के लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज डेवेलोपमेंट प्रोग्राम (एलइडीपी) का प्रशिक्षण  कार्यक्रम का उद्घाटन 15 जुलाई को बोकारो जिला डीडीएम नवार्ड (Bokaro district DDM Navard) के फिलमन बिलूंग, जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्वल कुमार सोरेन, संघ के अध्यक्ष गायत्री देवी, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता केरकेटा, सचिव अनिता देवी, संघ समन्यवक विजय कुमार ठाकुर, प्रदान संस्था के आभा कुमारी ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित कर किया।

उदघाटन के अवसर पर 15 दिवसीय हल्दी, सत्तू, बेसन प्रशिक्षण के लिए आयोजित तेजस्विनी महिला संघ जैनामोड़ के सभागार में महिलाओं को संबोधित करते हुए डीडीएम बिलूंग ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगी। साथ ही, अपना क्षमतावर्द्धन कर साधारण महिलाएं आत्म निर्भर बन सकेंगी।

उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला मंडलों से जुड़ी हुई 90 दीदियों के 30-30 के 3 बैच को 15-15 दिन हल्दी, सत्तु और बेसन के प्रसंस्करण, पैकेजिंग और स्टोरेज तथा मार्केटिंग का प्रशिक्षण देकर उनका क्षमतावर्द्धन तथा आमदनी बढ़ाना है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जेएसएलपीएस बोकारो की जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता केरकेट्टा ने एलइडीपी प्रशिक्षण में शामिल महिलाओं को  संबोधित करते हुए कहा कि जेएसएलपीएस के माध्यम से महिला समूहों को चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक लिंकेज आदि के जरिये वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

इसके अलावा झारखंड सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनायें जैसे दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना, बिरसा ग्राम हरित योजना आदि अभिसरण की योजनायें संचालित हैं। जिनसे दीदियाँ लाभान्वित हो सकती हैं।

 243 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *