एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भाजपा के वरीय नेता व जिला 20 सुत्री समिति के निवर्तमान उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक (Vice President Laxman Nayak) ने कहा कि कोरोना संक्रमण से झारखंड सहित बोकारो जिला की आम जनता काफी त्रस्त है। स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में प्रतिदिन कई लोगों की जान जा रही है।
उन्होंने कहा कि बोकारो जिला में मात्र दो ही जगह वेंटीलेटर की ब्यवस्था है, एक सदर अस्पताल बोकारो तथा बोकारो जेनरल अस्पताल में। जबकि सदर अस्पताल में वेंटीलेटर चलाने के लिए सही ऑपरेटर का अभाव है। अभी वर्तमान में बीजीएच (बोकारो जनरल हॉस्पिटल) बड़े लोगो के लिए हो गया है। आम मरीज इससे दूर है। यहां हमेशा अग्रिम बुकिंग रहता है, जिससे आम मरीज काफी परेशान हैं। आम कोरोना मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर वेंटिलेटर के अभाव में मरीजो की मौत हो जा रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि वेंटीलेटर व समुचित ईलाज के अभाव में लगातार हो रही मौत पर हेमंत सोरेन सरकार को राज्य वासियों की कोई चिंता नहीं है। यह सरकार अपनी राज्य की जनता की चिंता से ज्यादा सिर्फ केंद्र सरकार पर कैसे दोषारोपण करे उसकी चिंता में लगी हुई है। नायक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, ऑक्सीजन व दवा का भी काफी अभाव है। आम लोगो को सरकारी अस्पतालों में जाने से डॉक्टर व कर्मी सीधे बोलते है कि यहाँ कुछ नही है सदर अस्पताल चले जाइये नही तो और कहीं निजी अस्पताल में चले जाइये। लोग मजबूरन निजी अस्पतालों में जा रहे है, जहाँ समुचित ईलाज नही हो पा रहा है। निजी अस्पतालों द्वारा प्रत्येक दिन ईलाज के नाम पर मोटी रकम देने पर मजबूर किया जा रहा है। किसी तरह गरीब परिवार मोटी रकम देने के बाद भी ईलाज के अभाव में कई एक कोरोना मरीजों की मौत हो जा रही है। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पहल करने की मांग की है ताकि आम जनता को अकारण मौत तथा इस महामारी से बचाया जा सके।
478 total views, 1 views today