कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा एवं नारायणी नदियों में लगायी डुबकी

भक्तिमय वातावरण में बाबा हरिहरनाथ के जयकारे से गूंज उठा सम्पूर्ण इलाका

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर के प्रसिद्ध नमामि गंगे के विभिन्न घाटों,पहलेजा धाम घाट सहित गंगा एवं नारायणी नदियों के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवंबर की सुबह लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

जानकारी के अनुसार सोनपुर स्थित नारायणी नदी किनारे भारत वंदना घाट, विजय घाट, कष्टहरिया घाट, श्रीगजेन्द्र मोक्ष घाट, तारेतपाली कांच मंदिर घाट के अलावा गंगा नदी के सबलपुर संगम स्थल के विभिन्न घाटों एवं पहलेजा धाम घाट पर स्नान के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ आयी थी।

बताया जाता है कि बीते 14 नवंबर की शाम से ही गंगा एवं गंडक नदी के घाटों पर यही नजारा था।लाखों की संख्या में आए श्रद्धालु गंगा एवं गंडक नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की कामना की। श्रद्धालुओं का मानना है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा एवं गंडक नदी में स्नान करने से सुख – समृद्धि की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है।

स्नान के मद्देनजर पुलिस- प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के लिहाज से समस्त मेला क्षेत्र कई सेक्टर में बांटा गया है।करीब तीन हजार पुलिस बल मेले के विभिन्न क्षेत्रों में तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लगाए गए थे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धार्मिक -अध्यात्मिक व सांस्कृतिक महत्व वाले इस क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान 15 नवंबर की अहले सुबह दो बजे से ही शुरू हो गया था, जो दिन भर चलता रहा। दूसरी ओर कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर की गई सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को परखने के लिए सारण के जिलाधिकारी अमन समीर और एसपी कुमार अभिषेक ने हरिहरनाथ मंदिर से कालीघाट तक पैदल यात्रा की।

इससे पूर्व बीती रात 12 बजे के बाद जिला प्रशासन और हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारीगण गाजे – बाजे के साथ बाबा हरिहरनाथ के उत्सव विग्रह स्वरूप को नारायणी नदी के काली घाट ले जाकर स्नान कराया। मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशीलचंद्र शास्त्री व पंडित पवन जी शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि-विधान से स्नान कराने के बाद हरिहरनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पहुंच कर उत्सव विग्रह को स्थापित किया। यहां सबसे पहले बाबा हरिहरनाथ की पूजा – अर्चना के बाद रूद्राभिषेक किया गया।

इस दौरान सारण के डीएम अमन समीर, एसपी कुमार आशीष, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह सहित कई अन्य पूजा में शामिल रहे।bइसके बाद बाबा हरिहरनाथ का पट् आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पट् खुलते ही श्रद्धालु बाबा हरिहरनाथ का जय घोष करते हुए उनका दर्शन कर अरघा सिस्टम के माध्यम से जलाभिषेक किया।

 18 total views,  18 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *