श्रमिक नेता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय की 82वी जयंती मनाई गई

जनता का सेवक हूं और संघर्ष में विश्वास रखता हूं-पूर्व सांसद

स्वर्गीय पांडेय से त्याग, समर्पण व जनसेवा सीखने की जरूरत-गिरजा

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह के16 वीं लोकसभा सांसद रबींद्र कुमार पांडेय (Rabindra Kumar Pandey) के फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में मजदूर नेता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडे की 82वी जयंती मनाई गई। लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जयंती के अवसर पर उपस्थित कांग्रेस के वरीय नेता गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि उनके जीवन से त्याग, समर्पण व जनसेवा सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्व. पांडेय ने अपने सुख-सुविधा को त्यागकर केवल समाज के दबे-कुचले लोगों को उपर उठाने के लिए संर्घष किए।

उन्होंने सीसीएल की नौकरी से इस्तीफा देकर समाज और मजदूर हित में अतिंम समय तक कार्य किया। जिसके कारण आज समाज के हर तबके के बीच लोकप्रिय है। उनकी विचारधारा और आर्दशो को समाज में स्थापित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।

उन्होंने कहा कि उनके पुत्र पूर्व सांसद रबींद्र कुमार पांडेय का कार्यकाल बेदाग-निर्विवाद रहा। अब उनकी जिम्मेवारी समाज के हित में कार्य करने की और ज्यादा बढ गई है।

पूर्व सांसद रबींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि उनके पिता स्व. पांडेय अपने लिए पूरी जिदंगी नही जिए, बल्कि दुसरो के लिए ही संघर्ष करते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बिन्देश्वरी दूबे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजदूरों का काम करते रहे। उन्होंने कहा कि संध्या-सुबह का आंगन राजनीतिक क्षीतिज पर सुर्यास्त के बाद सुर्योदय होता ही है।

उन्होंने कहा कि वे अपने पिता द्वारा बताये सीख के साथ जात-पात, धर्म-संप्रदाय से उपर उठकर बिना भेद-भाव के क्षेत्र के लोगों की सेवा करते रहेगे। उन्होंने कहा कि पूरी कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदारी से क्षेत्र की जनता की सेवा करते हुए भाजपा को मजबुत किया।

वह सांसद रहे या न रहे, क्षेत्र के लोगों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और संघर्ष में विश्वास रखता हूँ। कहा कि वह मेरे जीवन के प्रेरणा स्रोत हैं। हर परिस्थिति मुझे उनसे कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिला। मैं उनके बताए रास्ते पर चलकर ही जनसेवा से जुड़ा हूँ।

भाजपा नेता भरत यादव, मधुसूदन प्रसाद सिंह, डॉक्टर प्रह्लाद बर्णवाल, देवतानंद दुबे, रविंद्र कुमार मिश्रा, आर उनेश, अरुण सिह, अजय सिंह, तारकेश्वर महतो, जगरनाथ राम, भाई प्रमोद सिंह, अवधेश दुबे आदि ने कहा कि स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय कोयलांचल के प्रेरणास्रोत रहे हैं।

कहा कि अपने लिए सभी जीवन जीते हैं। दूसरे के लिए भी जीवन जिनेवाले लोग याद किये जाते हैं। कहा कि जिसका जन्म प्रकाश पर्व पर हुआ है, उनके विचार भी प्रकाश फैलाने वाले थे। मौके पर विनय पाठक, जवाहर लाल यादव, वासुदेव मिश्रा, आदि।

जितेंद्र दुबे, मदन गुप्ता, भुनेश्वर यादव, गजेंद्र प्रसाद सिंह, टीनू सिंह, विनय सिंह, श्रीकांत मिश्रा, सुरेश दुबे, राजेश पासवान, वीरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र सिंह, नंद तिवारी, असगर खान, नवीन पांडेय, दिनेश शर्मा, उदय प्रताप सिंह, भैरव महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 340 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *