पूर्व सांसद आवास पर मजदूर नेता कृष्णमुरारी पांडेय की जयंती मनी

सांसद रहे या न रहे क्षेत्र के रहिवासियों की सेवा करते रहेंगे-रविन्द्र

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में 24 अक्टूबर को मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय का 83वीं जयंती मनाई गई। मौके पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित गणमान्य जनों ने स्व कृष्ण मुरारी पांडेय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

जानकारी के अनुसार जयंती समारोह में गणमान्य जनों ने सर्वप्रथम स्व. कृष्ण मुरारी पांडेय के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर वयोवृद्ध कांग्रेसी गिरिजा शंकर पांडेय, बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष भरत यादव, बेरमो विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर.उनेश, विनय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, आदि।

डाँ.प्रहलाद बरनवाल, पेटरवार प्रमुख शारदा देवी, नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया तथा भामसं नेता रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि स्व. पांडेय ने अपने सुख-सुविधा त्यागकर केवल समाज के दबे-कुचले लोगों को जीवन पर्यंत उपर उठाने के लिए संर्घष करते रहे। उन्होने सीसीएल की नौकरी से इस्तीफा देकर समाज और मजदूर हित में अतिंम समय तक कार्य किया।

जिसके कारण आज समाज के हर तबके के बीच लोकप्रिय है। उनकी विचारधारा और आर्दशो को समाज में स्थापित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। वक्ताओं ने कहा कि स्व. पांडेय के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय का कार्यकाल बेदाग, निर्विवाद रहा है। अब उनकी जिम्मेवारी समाज के हित में कार्य करने की और ज्यादा बढ गई। पी

पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि उनके पिता स्व. पांडेय अपने लिए पूरी जिदंगी नही जिये। बल्कि दुसरो के लिए ही संर्घष करते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बिन्देश्वरी दूबे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजदूरों का काम करते रहे। उन्होंने कहा कि संध्या-सुबह का आँगन राजनीतिक क्षितिज पर सुर्यास्त के बाद सुर्योदय होता ही है।

वालकहा कि वे जात-पात, धर्म-संप्रदाय से उपर उठकर बिना भेद-भाव के क्षेत्र के रहिवासियों की सेवा करते रहेगे। उन्होने कहा कि पूरी कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदारी से क्षेत्र की जनता की सेवा करते हुए भाजपा को उन्होंने मजबुत करने का काम किया है।
मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, अरूण सिंह, रामकिंकर पांडेय, भाई प्रमोद सिंह, संत सिंह, भरत वर्मा, जितेंद्र सिंह, अरुण सिंह, मृत्युंजय पांडेय, कन्हैया तिवारी, दिनेश पांडेय, सुरेंद्र स्वर्णकार, श्रीकांत मिश्रा, आदि।

ओमशंकर सिंह, जितेंद्र दुबे, राधा देवी, मनोज कुमार, कामाख्या गिरी, नवल किशोर सिंह, गजेंद्र सिंह, जवाहर यादव, असगर खान, श्रीकांत मिश्रा, देवता नंद दूबे, अशोक मिश्रा, श्याम कुंवर भारती, सुघीर किशन उर्फ भोला आदि उपस्थित थे।

 179 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *