विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग कोलियरी जीरो प्वाइंट में मजदूरों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता रामेश्वर सिंह फौजी ने कहा कि मजदूर हमारी यूनियन की पूंजी है।
कथारा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर फेस टू उत्खनन वर्कशॉप में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी (Rameshwar Singh Foji) ने 14 फरवरी को मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर हमारी यूनियन की पूंजी हैं। मजदूरों के मान सम्मान की रक्षा करना मेरी प्रतिज्ञा में शामिल है। मजदूर राष्ट्रहित एवं उद्योग हित में अपना जान जोखिम में डालकर कोयला निकालने का काम करते हैं। प्रबंधन अगर उनके किसी काम में कोताही करती है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रबंधन को चाहिए कि मजदूरों के लिए व्यवस्थित आवास हो, चिकित्सा का उचित प्रबंध, बच्चों की उचित शिक्षा, समय पर पदोन्नति, मजदूरों से संबंधित सारी बातो को कहा।
उन्होंने कहा कि बेरमो क्षेत्र ट्रेड यूनियन (Tread Union) की जननी है। इस क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर के नेता पैदा हुए हैं। बेरमो से कई तथाकथित मजदूर नेताओं ने यूनियन को धन कमाने का जरिया बना डाला। यह मजदूर का काम कम करते हैं और अपना झोली ज्यादा भरते हैं। ट्रेड यूनियन में 90 प्रतिशत भ्रष्ट नेता अपनी पैठ बना चुके हैं। मजदूर भाई इन्हें हटाए और खुद नेता बने। मजदूरों का शोषण करने वालों को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे ट्रेड यूनियन नेता जो यूनियन के नाम पर व्यापार कर रहे हैं, उन से सावधान रहना पड़ेगा। यूनियन की बागडोर इमानदार हाथों में देना होगा। फौजी अपने दौरे के कार्यक्रम में लोहा पुल के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया एवं कई दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर अनिल सिंह, संतोष कुमार, पंकज पांडेय, चंदन कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
473 total views, 1 views today