एसडीओसीएम कल्याणी के पीओ बने कुमार सौरभ

राकोमसं के प्रतिनिधियों ने पीओ को बुके देकर किया स्वागत
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district)  के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना के 26 वां परियोजना पदाधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रमिक संगठन आरसीएमएस के प्रतिनिधियों ने बुके भेंटकर पीओ कुमार सौरभ (PO Kumar Saurabh) का स्वागत किया। कुमार सौरभ ने पीओ वीरेंद्र सिंह से चार्ज लिया था। इससे पूर्व कुमार सौरभ बरका -सयाल क्षेत्र के बिरसा परियोजना से स्थानांतरित होकर आए हैं।

जानकारी के अनुसार कुमार सौरभ सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह, कथारा कोलियरी व स्वांग गोबिंदपुर में भी कार्यरत रहे हैं। एसडीओसीएम के पूर्व पीओ वीरेंद्र कुमार सिंह का स्थानांतरण अरगड्डा क्षेत्र के सिरका प्रोजेक्ट मे हुआ है। 21 जून को एक भेंट में पीओ सौरभ ने बताया कि एसडीओसीएम प्रोजेक्ट को चालू वित्तीय वर्ष मे कोयला उत्पादन लक्ष्य 16 लाख निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए मेन और मशीन शक्ति की पूरी क्षमता का सुरक्षित उपयोग करते हुए हर हाल में उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करना उनका लक्ष्य है। इसके साथ -साथ गुणवता पर ध्यान देते हुए डिस्पैच भी बढ़ाना है। इसके लिए टीम वर्क के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यूनियन प्रतिनिधि, विस्थापित, ग्रामीण, श्रमिक हो या अधिकारी सभी के सुझाव पर अमल होगा।

उत्पादन के साथ-साथ वेलफेयर के कार्यों को भी पूरा करने का प्रयास होगा। सभी उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों ने नए परियोजना पदाधिकारी को सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर परियोजना के कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, राकोमसं के शाखा अध्यक्ष मुरारी सिंह, सचिव शिवशंकर ठाकुर, कोषाध्यक्ष मुरारी सिंह, उत्खनन शाखा अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन आदि उपस्थित थे।

 

 280 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *