कोल्ड स्टोर संचालक के खिलाफ किसान महासभा ने एसडीओ को सौंपा स्मार-पत्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कोल्ड स्टोरेज संचालक (Cold storage operator) के मनमानी एवं किसान विरोधी रवैया से आलू उत्पादक किसान परेशान हैं। रसीद काटने के बाबजूद उनका आलू स्टोर में रखने से इंकार किया जा रहा है।

किसानों को दो-दो दिन लाईन में लगाया जाता है, जबकि रात के अंधेरे में बाहरी व्यवसायी का आलू अधिक वसूली कर चुपके स्टोर में रखा जा रहा है।

इसकी शिकायत 6 अप्रैल को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल क्रमशः अशोक कुमार, सोनेलाल पासवान, माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले जिला सचिव उमेश कुमार ने समस्तीपुर के अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ) को स्मार-पत्र सौंपकर दोषी कोल्ड स्टोर संचालक पर कार्रबाई करने, आदि।

स्टोर में रखे आलू उत्पादक किसानों की सूची सार्वजनिक करने, उठाये जा रहे सब्सिडी की जांच करने एवं तमाम इच्छुक किसानों के आलू स्टोर में रखने की व्यवस्था करने की मांग की है, अन्यथा आगामी 8 अप्रैल के बाद आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

इस संबंध में किसान नेता ललन कुमार ने कहा कि 6 अप्रैल को इस मुद्दे पर अनुमंडलाधिकारी के समक्ष किसानों का धरना- प्रदर्शन था, लेकिन आचार संहिता के कारण प्रशासनिक अनुमति नहीं मिला। आचार संहिता समाप्त होते ही मनमाना एवं किसान विरोधी स्टोर संचालक के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।

 216 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *