खबर का प्रातिशाद:-गोमियां प्रखंड के झिरकी को किया गया सेनिटाइज

मुखिया की पहल, धुप में खड़े हो कर पुर्व मुखिया ने स्वंय किया अभियान का नेतृत्व
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बिते 28 अप्रैल को जगत प्रहरी में छपे खबर के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आयी। स्थानीय मुखिया व् पूर्व मुखिया की पहल के बाद सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी के निर्देश पर सीएसआर (CSR) प्रबंधक चंदन कुमार (Chandan Kumar) की  देखरेख में गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में झिरकी गांव में 29 अप्रैल को सेनिटाईजशन  किया गया।
गोमियां प्रखंड के झिरकी गांव में नामालूम फैले वायरस जिससे फिलवख्त पुरा बेरमो अनुमंडलवासी कमोबेश ग्रस्त है। शायद ही कोई घर या परिवार इससे अछुता बचा हो। लोग इसे मौसम का वायरल फिवर मान रहे हैं। मगर झिरकी गांव में विभिन्न बिमारियों से ग्रस्त हो कर 24 दिनो के भितर दस मौतो के बाद पुरे गांव में डर व दहशत का माहौल कायम हो गया था। इस संबंध में जब झिरकी पंचायत के पुर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति हाजी मिकाईल अंसारी से जानकारी चाही तो उन्होने उक्त बातो को सत्य माना और पहल करने का आश्वासन मिडिया को दिया। दुसरे ही दिन इसका परिणाम देखने को मिला। पुर्व मुखिया के पहल के बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आई और सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जीएम को कह कर झिरकी गांव में सेनेटाइजिंग मशीन भेजा। मशीन पहुंचते ही मुखिया स्वंय रोजा (उपवास) रख कर चिलचिलाती धुप में खड़ी हो कर गांव के लगभग तमाम गलियों को सेनेटाइज करने मे तत्परता दिखाई। हलाकि यह बिमारियो का इलाज नहीं कहा जा सकता मगर लोगो के दिलों मे बैठे दहशत में जरुर कमी आई होगी।

 361 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *