लातेहार में कवि सम्मेलन सह सेमिनार का आयोजन

कवियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में ईचाक स्थित हयात एकेडमी के वर्षगांठ के अवसर पर बीते 5-6 मार्च को के. एच. सोसाईटी द्वारा कवि सम्मेलन सह सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से एक दर्जन सहित्यकार, लेखकगण तथा 17 कवियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित लेखकों ने वर्तमान में उठ रही सामाजिक, शैक्षणिक एवं संस्कृतिक समस्याओं तथा उनके निराकरण जैसे विषयों पर शिर्षक दिए गये विषय वस्तु पर लेख प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दुसरे चरण में कविगण अपनी कविताएं, नजम, गजल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता दारैन अकेडमी टाटा नगर के निदेशक मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही ने किया।

सेमिनार में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से- मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही, मुफ्ती शबिर सहर कादरी सपांदक फैजाने सैय्यद दुल हिन्द औरेंगाबाद बिहार, डाॅ नबील अख्तर , मुफ्ती मोकिम रजा बलरामपुर, मुफ्ती मोहिब रजा हजारीबाग, मौलाना शोएब रजा हन्फी गोडा, मौलाना आशिफ जमाल मिस्बाही छत्तीसगढ़, मौलना मुश्ताक अहमद जेयाई, मौलाना मुफ्ती मुदस्सीर अमजदी लातेहार, आदि।

मुफ्ती मुहसिन अमजदी एवं मुफ्ती मोजीबुल्लाह रिजवी डालटनगंज आदि के अलावा कविगण में एम. जे. अजहर मेदनीनगर, सब्बिर सहर औरंगाबाद, डाॅ इंतखाब असर पलामू, डाॅ अमिन रहबर हाई स्कूल बारेसाढ, नसीम अख्तर ताज रांची, अशअर नुरानी पोखरी कला मेदनीनगर, अब्दुल वासित अजंउम हैदरनगर, फैजान रजा नाजिश रांची, खुर्शिद तल्हा लातेहार, सरफराज रहबर, अब्दुल मन्नान कलामी मेराज अहमद शामिल हुए।

यहां प्रस्तुतिकरण के बाद उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया गया। गुलाम जाबिर हैदर ने अकेडमी का ताआरुफ कराया। केएच सोसाइटी के अध्यक्ष समशुल होदा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

तंजीम उलेमाए अहले सुन्नत के सरपरस्त मो. बरकतुल्लाह रिजवी ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में सैंकड़ों उलेमा और हजारों आवाम ने भाग लिया। अंत में क्षेत्र और देश की सलामती के लिए दुआ के साथ कवि सम्मेलन सम्पन्न हो गया।

 130 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *