कसमार प्रमुख ने की अपने कार्यालय का उद्घघाटन

आमलोगों को सरकारी सेवाओं व कार्यों के लिए बेवजह परेशान करना बर्दाश्त नहीं-नियोती

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नवनिर्मित कसमार प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन परिसर में बीते 4 जुलाई को नवनिर्वाचित प्रमुख नियोती कुमारी ने अपने कार्यालय कक्ष का विधिवत उद्घघाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर स्वयं किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

कार्यालय उद्घघाटन के अवसर पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में बैठने का उनका आज पहला दिन है। हम सब मिलजुल कर कसमार को एक आदर्श प्रखंड बनाने के लिए कार्य करेंगे।

सुदुरवर्ती क्षेत्र के आम जनता को सरकारी सेवाओं एवं कार्यों के लिए अनावश्यक परेशानी न हो तथा उन्हें बार बार कार्यालय तक आने की जरूरत न पड़े। इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुलभ तरीके से पहुंचे इस पर ध्यान देंगे।

मौके पर मौजूद कसमार बीडीओ विजय कुमार (BDO Vijay Kumar) ने प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बीडीओ ने कहा कि प्रमुख समेत सभी पंसस के साथ मिलजूल कर विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

इस दौरान कसमार के पंसस नगेंद्र नायक, रवि कुमार, मंजु देवी, पुनम मरांडी, प्रिया देवी, लोकेश डे, राजेश कपरदार, अशोक मरांडी, प्रताप सिंह, सपन सिंह, जेई वसीम रजा, आनंद डे, सुजेश डे, संजय डे, अशोक नायक आदि मौजूद थे।

 150 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *