तैलिक समाज के जिलाध्यक्ष बनाए गए काशी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड तैलिक साहू समाज की एक बैठक बीते दिनों रामगढ़ जिला के हद में रजरप्पा स्थित माँ छिन्मस्तिका मंदिर के समीप आयोजित किया गया। बैठक में अखिल भारतीय तेली साहू महासभा द्वारा काशी साव को बोकारो जिला तैलिक साहू समाज का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

जानकारी के अनुसार तैलिक साहू समाज के नव मनोनीत बोकारो जिलाध्यक्ष काशी साव मुल रूप से गिरिडीह जिला के हद में डुमरी प्रखंड के पोरदाग निवासी हैं। साव का बचपन बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के बांध कॉलोनी में व्यतीत हुआ है। इसलिए उनका बोकारो जिला में अपने समाज के सभी जनों में अच्छी पकड़ बतायी जा रही है।

काशी साव के बोकारो जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर खासकर उनके गांव में हर्ष देखा जा रहा है। इस अवसर पर समाज के कार्तिक गोराई, विजय गोराई, नरेश महतो, बैजनाथ गोराई, बैजनाथ महतो, राजू स्वामी, दयाल महतो, मुरारी, राजन गोराई, मदन मोहन गोराई आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

इस अवसर पर नव मनोनीत तैलिक साहू समाज के बोकारो जिलाध्यक्ष ने एक जनवरी को एक भेंट में बताया कि संगठन ने उन पर जो विश्वास किया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने बताया कि तैलिक साहू समाज में दहेज प्रथा उन्मूलन, सामाजिक समरसता, संगठन में एकरूपता और समाज में शैक्षणिक माहौल बनाने का वे प्रयास करेंगे। साथ ही समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए वे पूर्व की भांति सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *