संस्कार के पाठशाला से उतीर्ण है कनिष्क कौशल

के.के.सिंह/सीवान (बिहार)। सीवान जिला (Sivan district) के हद में जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के तीतिरा गांव में 25 जून को राष्ट्रसृजन अभियान कार्यालय में कनिष्क कौशल को पंचशील के तरफ से सम्मानित किया गया। पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार व आईएएस डॉ कौशल किशोर के प्रथम पुत्र कनिष्क कौशल के उपनयन संस्कार के उपलक्ष्य में सम्मानित कर शुभकामना दिया गया।

उन्होंने बताया कि कनिष्क सांस्कारिक बालक है जो अपनी बुद्धि विवेक से सनातन परंपरा को मानते हुए पढ़ाई के क्षेत्र में भी आगे है। इस अवसर पर छात्र कनिष्क कौशल ने बताया कि अपने पिता व चाचा के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र सेवा में अपनी पूरी ऊर्जा को लगाऊंगा। उन्होंने बताया कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद हमारे आदर्श पुरुष है। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा शिक्षक हरिकांत सिंह, राष्ट्र सृजन अभियान के जिला संयोजक अंकित मिश्र, अनुमंडल संयोजक अंकित कुमार सिंह, मनोज कुमार, ऋषभ कुमार आदि उपस्थित थे।

 293 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *