कला संगम ने नाटक विजेता टीम को किया सम्मानित

— उत्तर प्रदेश के बलिया रंग महोत्सव में नाटक भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर ने जीता है प्रथम पुरस्कार

गिरिडीह। कला संगम ने अधिवक्ता संघ भवन में एक बैठक के साथ उत्तर प्रदेश के बलिया रंग महोत्सव में प्रथम पुरस्कार प्राप्त नाटक भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर के कलाकारों को माला पहनाकर सम्मानित किया। बेस्ट चरित्र अभिनेता प्रथम पुरस्कार से सम्मानित नीतीश आनंद, प्रथम मेकअप और मंच सज्जा के लिए शुभम कुमार, आकाश सहाय, अभिनेत्री दिव्या सहाय द्वितीय, सह अभिनेता द्वितीय रविश आनंद, बेस्ट बाल कलाकार सृष्टि गिरि, निर्देशक सतीश कुन्दन को संरक्षक राजेन्द्र बगड़िया, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार ताह, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा ने माला पहनाकर सम्मानित किया।

संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया ने कहा नाटक में प्रथम आना गर्व की बात है। शिमला में और अच्छे तरीके से प्रस्तुत करें, हमारा प्रयास हो आने वाले हर कमी को पूरा किया जाएगा।
अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कला संगम के अच्छे प्रदर्शन से हमारा मान बढ़ा है। अजय कुमार सिन्हा मंटू ने कहा हमने नाटक जगत में उंचा स्थान प्राप्त किया है। शिमला नाट्य महोत्सव में भाग लेने वाले टीम को हर संभव मदद किया जायेगा। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार ताह ने कहा सतीश कुन्दन जी के नेतृत्व में कला संगम आगे बढ़ रहा है। पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।

अखिल भारतीय महोत्सव की तैयारी की बनी रणनीति

बैठक में अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य महोत्सव गिरिडीह में आयोजित करने पर विचार किया गया। सचिव सतीश कुन्दन ने 20-23 मार्च 2025 को महोत्सव कराने का प्रस्ताव रखा। सह सचिव सुजय गुप्ता ने बताया कि शादी विवाह का ख्याल रखना चाहिए ताकि धर्मशाला आसानी से मिल जाए। चुनाव के बाद संरक्षक अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर 20 मार्च के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा।

शिमला के गेयटी थियेटर में नाटक प्रदर्शन टीम के साथ अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार ताह तथा संरक्षक राजेन्द्र बगड़िया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए साथ चलने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा, राजीव रंजन, सह सचिव सुजय गुप्ता, राजेश सिन्हा, सुनील भूषण, मनोज कुमार मुन्ना, संगीत प्रभारी अरित चंद्र, सह सचिव मदन मंजर्वे, नाटक प्रभारी नीतीश आनंद, रविश आनंद, शुभम कुमार, आकाश, विकास रंजन, सिद्धांत रंजन, सुमित कुमार, सृष्टि गिरि, शिलधर प्रसाद, बिनोद शर्मा उपस्थित थे।

 46 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *