तेनुघाट पंचायत भवन में कोरोना योद्धाओं को जेयूजे ने किया सम्मानित

मुख्य अतिथि गोमियां विधायक व विशिष्ट अतिथि के रूप में युनियन के वरीय पदाधिकारी थे उपस्थित
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। सरकार से पत्रकारो को कोरोना योद्धा मानने की आरजू मिन्नत के बाद भी जब केन्द्र व राज्य सरकार ने पत्रकारों को कोरोना योद्धा का सम्मान देने से आनाकानी करते नजर आये तो आखिरकार पत्रकारों का हौसला बढ़ाने व उनके निष्पक्ष व निर्भीक कार्य के लिए देश के सबसे बड़े पत्रकार युनियन झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने यह बीड़ा उठाई। जेयूजे ने पत्रकारों के साथ साथ ऐसे गुमनाम समाजसेवकों को सम्मानित करने का अभियान चलाया और पत्रकारों को सम्मान देने का काम किया। उपरोक्त बाते 20 दिसंबर को तेनुघाट पंचायत भवन मे आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए समारोह की अध्यक्षता कर रहे यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रजत गुप्ता ने कही। मंच संचालन जेयूजे जिलाध्यक्ष सुभाष कटरियार व धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव मो साबिर अंसारी ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक रुप से दिप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर उपस्थित गोमियां विधायक डाॅ लम्बोदर महतो के अलावे सभी वक्ताओं ने इस बात को माना की कोरोना काल के सबसे बड़े वारियर्स मिडिया कर्मियो को कहा जाये तो कहीं से भी गलत नहीं होगा। जबकि पेटरवार सीओ प्रणव अम्बष्ठ ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों के हौसले व जज्बे का वे स्वयं गवाह हैं। ऐसे स्थान जहां अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी जाने से कतराते थे वहां भी निडर व जोखिम उठा कर पत्रकार बंधु न्यूज संकलन कर देश दुनिया तक पहुंचाने का काम किया है। प्रदेश सरकार ऐसे पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा के रुप में स्वीकार ना करे तो यह इस तबके के लिए नाइंसाफी होगी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में मीडिया कर्मियो के समक्ष अनेको समस्याए आई। उनके नौकरी तक चली गई। मगर उन्होंने अपने जज्बे को लेकर काम किया और लोगों की मदद को हमेशा आगे रहे। जबकि मौके पर उपस्थित विधायक महतो ने कहा कि निश्चित तौर पर कोरोना काल के दौरान मीडिया कर्मियो को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे आज तक वे जुझ रहे हैं। कार्यक्रम के शुरुआत में ही विधायक को यूनियन के वरीय पदाधिकारी द्वारा गमछा व कोरोना योद्धा का प्रस्शती पत्र देकर सम्मानित किया गया। यहां मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के अलावा क्षेत्र के तमाम प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को यूनियन द्वारा प्रशस्ति पत्र के अलावे गमछा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों से अनुरोध किया गया कि वैक्सीन आने से कोरोना की समाप्ति समझ लेना बड़ी भुल होगी। इस लिए पहले की ही तरह खुद की हिफाजत करे और दुसरो को भी सुरक्षित रहने की सलाह दे। मौके पर उपरोक्त लोगो के अलावे गोमियां इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तेनुघाट मुखिया रेखा सिन्हा, डाॅ शंभू कुमार, अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा, मृणाल कांति देव, यूनियन के सदस्य जगदीश सिंह ने भी सम्बोधित किया।

आयोजन को सफल बनाने में जीवन सागर, यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार, बीरेन्द्र प्रसाद, शैलेश चन्द्र, मुकेश कुमार, जितेंद्र चौहान, पप्पू चौहान, पंकज कुमार सिन्हा, रुस्तम अंसारी, टिल्लू पांडेय, प्रशांत सिन्हा, सुषमा कुमारी, अर्चना कुमारी, राकेश कुमार, संजय कुमार रवानी, शशिकांत सिंह, नागेश्वर प्रसाद, दिलीप कुमार, सूरज भारती सहित दर्जनों पत्रकारों व यूनियन के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। जबकि मौके पर तेनुघाट, गोमियां, पेटरवार, साड़म, होसिर, बोकारो थर्मल, कथारा, जारंगडीह यानी बेरमो कोयलांचल के पत्रकारगण उपस्थित थे। सभा में सरहचिया पंचायत की मुखिया बिंदु देवी, तेनुघाट पंचायत सदस्य गीता सिन्हा, डॉ एम एल मिर्धा, विल्सन फ्रांसिस, राज कुमार मंडल, उमेश कुमार, अनंत लाल, राजकुमार वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन एवं स्वागत भाषण कर रहे यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष कटरियार ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों के द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित करने का बीड़ा झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के सदस्यों के द्वारा उठाया गया। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। धन्यवाद ज्ञापन यूनियन के जिला महासचिव मोहम्मद साबिर अंसारी ने किया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत आयोजित वन भोज का भी आनन्द लिया गया।

 383 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *