आईबीए वर्ल्ड जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में जेएसएसपीएस की अमीषा

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड सहित पुरे सीसीएल के लिए यह गर्व की बात है कि यहां से प्रशिक्षित एक बॉक्सिंग खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफलता पायी है।

जानकारी के अनुसार आर्मेनिया (अजरबैजान) के येरेवन में आयोजित जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 54 किलोग्राम वर्ग में झारखंड की अमीषा केरकेट्टा ने  फाइनल में जगह बना ली है। केरकेट्टा ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप के  सेमीफइनल में पोलैंड के बॉक्सर एवं यूरोपियन चैंपियन को हराकर यह सफलता हासिल की है।

इसके पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मैक्सिको के बॉक्सर को हराकर केरकेट्टा सेमीफइनल में अपनी जगह बनाई थी।  ज्ञात हो कि यह बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन आर्मेनिया के येरेवन में बीते माह 23 नवंबर  को किया गया था, जो 4 दिसंबर  तक चलेगा।

झारखंड के सिमडेगा जिले के कोनपाला पंडरीपानी निवासी अमीषा केरकेट्टा वर्ष 2018 से सीसीएल और झारखंड सरकार के संयुक्त पहल से चलायी जा रही खेल अकादमी झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) से मुक्केबाज़ी के प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवार्डी, कैप्टन  ब्रज भूषण मोहंती से  प्रशिक्षण ले रही है।

इनके पिता दिलीप केरकेट्टा एवं माता प्रभा केरकेट्टा पेशे से किसान हैं और अपने घर पर ही रहकर खेतीबारी करते हैं। ध्यान देने योग्य है कि यह पहली बार है जब जेएसएसपीएस की कोई बॉक्सर देश का प्रतिनिधित्व कर रही है। केरकेट्टा इस प्रतियोगिता के अलावे कई राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई मेडल जीत चुकी है।

उक्त जानकारी देते हुए सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि सीसीएल के सीएमडी डॉ बी. वीरा रेड्डी के कुशल नेतृत्व में कंपनी अपनी विभिन्न सीएसआर योजनाओं के तहत कमान क्षेत्र के साथ – साथ राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के खेल को निखारने के उद्देश्य से उन्हें समुचित प्रशिक्षण मुहैया करा रही है, ताकि वे राज्य एवं देश का नाम रौशन कर सकें।

सीसीएल का यह  सार्थक प्रयास रंग ला रहा है, जिसका परिणाम अमीषा केरकेट्टा और अन्य खिलाड़ियों के विजयी पताका के रूप में सामने आ रहा है। सीएमडी, सीसीएल डॉ रेड्डी ने केरकेट्टा की प्रतिभा को सराहा है और उनके उज्जवल भविष्य और फाइनल में जीत के लिए अग्रिम शुभकामनायें दी।

इसके अलावे सीसीएल के सभी निदेशकगणों एवं सीवीओ  ने भी फाइनल मुकाबले में केरकेट्टा की जीत के लिए शुभेक्षा दी है।
ज्ञात हो कि 3 दिसंबर को जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल एवं खिताबी मुकाबले में केरकेट्टा के विजय की कामना झारखंड सहित पुरे देश के जनमानस कर रहे हैं।

 52 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *