अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता बने जेएसएसपीएस साईकलिस्ट

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। देश की राजधानी नई दिल्ली में 21 से 26 फरवरी तक आयोजित एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैम्पियानशिप में जेएसएसपीएस के दो साईकलिस्ट ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सवर्ण पदक पाने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाईटी (जेएसएसपीएस) के दो सईकलिस्ट ने नई दिल्ली में आयोजित 43वीं सीनियर और 30वीं जूनियर एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैम्पियानशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। जेएसएसपीएस के सबीना कुमारी ने महिला टीम स्प्रिंत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल की जबकि नारायण महतो ने बालक टीम स्प्रिंत वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।

जानकारी के अनुसार जेएसएसपीएस जिसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखंड राज्य सरकार का संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जेएसएसपीएस के नारायण महतो एवं सबीना कुमारी आगामी अगस्त माह में चीन में होने वाले वर्ल्ड चैम्पियानशिप में भारत एवं झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बताया जाता है कि आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय टीम में झारखंड के तीन (जेएसएसपीएस के दो एवं लोहरदगा के एक) सहित कुल 42 साइकिलिस्ट राइडर शामिल हुए थे। बताया जाता है कि उक्त प्रतियोगिता में 18 देशों के 600 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में नारायण महतो एवं सबीना कुमारी जेएसएसपीएस द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी हैं।

सीसीएल मुख्यालय रांची के जनसंपर्क प्रबंधक के अनुसार प्रतियोगिता में पहले दिन विमेन जूनियर टीम स्प्रिंट स्पर्धा में झारखंड की सरिता और सबीना कुमारी ने अपनी टीम को गोल्ड दिलाया। नारायण महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों की स्प्रिंट स्पर्धा में सिल्वर मेडल दिलाया। पहले दिन स्वर्णिम शुरुआत के साथ एक गोल्ड सहित 4 पदक भारत को प्राप्त हुए। अब 4 स्पर्धा शेष है, जिसमें उम्मीद जताया जा रहा है कि नारायण महतो एवं सबीना कुमारी भारत को और पदक दिलाएंगे।

ज्ञात हो कि इसके पहले भी जेएसएसपीएस अकादमी के खिलाड़ियों ने रांची में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के 75वीं सीनियर, 52वां जूनियर एवं 38वां सब जूनियर महिला, पुरुष, बालक एवं बालिका ट्रैक साईकलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं।

अपनी इस सफलता के लिए दोनों खिलाड़ियों (नारायण महतो एवं सबीना कुमारी) ने सीसीएल प्रबंधन सहित राज्य सरकार को साधुवाद दिया। साथ हीं कहा कि इस सफलता के पीछे कंपनी एवं सरकार का भरपूर सहयोग मिला है। कहा कि भविष्य में और बेहतर करने का वे प्रयास करेंगे। बताया जाता है कि वर्तमान में जेएसएसपीएस खेल अकादमी में कुल 380 प्रशिक्षु हैं, जो कुल 10 खेल विधाओं जैसे साईकलिंग, मुक्केबाज़ी आदि में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 93 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *