पत्रकारिता जन-जन तक शिक्षाप्रद सूचनात्मक संदेश पहुँचाने की कला-लक्ष्मी सुरेन

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुँचाने की कला एवं विधा है। उक्त बातें गुवा जिला परिषद अध्यक्ष चाईबासा की लक्ष्मी सुरेन ने झारखंड के समस्त नागरिकों व प्रेस प्रतिनिधियों को नेशनल प्रेस डे के अवसर पर पत्रकारों को शुभकामना देते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सही मायने में पत्रकार समाज का आईना होते हैं। अध्यक्ष सुरेन ने साक्षात्कार मे बतायी कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है। पत्रकारिता जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुँचाने की कला एवं विधा है।

समाचार पत्र एक ऐसी उत्तर पुस्तिका के समान है, जिसके लाखों परीक्षक एवं अनगिनत समीक्षक होते हैं। अन्य माध्यमों के भी परीक्षक एवं समीक्षक उनके लक्षित जनसमूह ही होते हैं। सुरेन के अनुसार तथ्यपरकता, यथार्थवादिता, संतुलन एवं वस्तुनिष्ठता पत्रकारिता के आधारभूत तत्व है।

इनकी कमियाँ आज पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत बड़ी त्रासदी साबित होने लगी हैं। पत्रकार चाहे प्रशिक्षित हो या गैर प्रशिक्षित, यह सबको पता है कि पत्रकारिता में तथ्यपरकता होनी चाहिए। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर, बढ़ा-चढ़ा कर या घटाकर सनसनी बनाने की प्रवृत्ति आज पत्रकारिता में बढ़ने लगी है।

जिप अध्यक्ष सुरेन ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पूर्णता ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए समाज का सच्चा पथ प्रदर्शक बनने की जरूरत है।

 

 235 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *