संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने प्रदर्शन कर प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल बीएंडके मुख्यालय पर 8 नवंबर को जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद मोर्चा नेताओं द्वारा स्थानीय प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया।

जानकारी के अनुसार सीसीएल बोकारो एवं करगली क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित 5 सूत्री मांगों को लेकर महा प्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात प्रबंधन को मांग पत्र सौंप कर समस्याओं पर जल्द सकारात्मक पहल करते हुए समाधान की मांग की गई।

अन्यथा बाध्य होकर औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 (22) के तहत क्षेत्र का उत्पादन एवं प्रेषण को ठप्प करने की चेतावनी दिया गया। कहा गया कि इसकी तमाम जवाबदेही प्रबंधन की होगी।

संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रेषित मांगपत्र में फरवरी 2021 के बाद सेवानिवृत्त वैसे कर्मी जो कम्पनी आवास में रहना चाहते हैं, उन्हें आवास जमा करने की बाध्यता को खत्म कर ग्रेच्युटी एक्ट 1972 के तहत भुगतान करने, केंद्रीय अस्पताल ढोरी से रेफरल सम्बन्धित प्रक्रिया को सरल किया करने एवं क्षेत्रिय अस्पताल करगली, बोकारो कोलियरी अस्पताल, जवाहरनगर, खासमहल, आदि।

डीसपेन्सरी में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों सहित चिकित्सा से सम्बन्धित उपकरण, दवा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, कर्मचारियों के ट्रांसफर पॉलिसी एवं प्रमोशन पॉलिसी में एकरूपता लाने ताकि किसी प्रकार का कोई भेदभाव ना हो।

मैन पावर बजट समीक्षा में ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने, क्षेत्र के सभी परियोजना द्वारा लम्बित ग्रेच्युटी एवं पीएफ पेंशन की जानकारी सार्वजनिक करने, साथ ही हर तरह के लम्बित मामलों की समयावधि एवं जिम्मेदारी तय करने, क्षेत्रिय स्तर एवं युनिट स्तर की सभी समीतियों की नियमित बैठकें आयोजित करने एवं तय समय पर उनकी कार्यवृत्त युनियन प्रतिनिधियों को देने आदि मांग शामिल हैं।

मौके पर संयुक्त ट्रेड यूनियन नेता व् जिप सदस्य ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, नेता गजेन्द्र प्रसाद सिंह, श्यामल सरकार, विजय कुमार भोई, भागिरथ शर्मा, मनोज पासवान, विरेन्द्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, राहुल कुमार, सुशिल सिंह, रघुवीर रॉय, पंचानन मंडल, सुरेश शर्मा, आफताब आलम खान, विनय पाठक, दिलिप मरीक, राम निहोरा सिंह, आभाष चन्द्र गांगुली, अजय साव, चंदन राम आदि मौजूद थे।

 72 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *