झामुमो ने एसडीओसीएम मे आउटसोर्सिंग कार्य कराया बंद

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना में झामुमो युवा नेता मंत्री पुत्र के नेतृत्व में स्थानीय युवको को नियोजन नीति के तहत रोजगार की मांग को लेकर बीएलए कंपनी के उत्पादन कार्य को 5 अगस्त को बंद करा दिया गया। जानकारी के अनुसार 5 अगस्त की सुबह से ही झामुमो कार्यकर्ताओ द्वारा एसडीओसीएम परियोजना के माइन्स में आउटसोर्सिंग पैच के काम बंद कराने से उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के पुत्र झामुमो युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू ने इस अवसर पर कहा कि झारखंड सरकार के नियोजन नीति के तहत स्थानीय रहिवासियों को 75 फीसदी रोजगार देने का प्रावधान है, लेकिन बीएलए कंपनी अपनी हठधर्मिता के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार रहिवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रही है।

बाहरी कामगारों के सहारे काम कराया जा रहा हैं। जिससे स्थानीय रहिवासियों का हक मारा जा रहा है,जिसे कत्तई वर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आसपास कई ग्रामीण ईलाका पेयजल की समस्या से त्रस्त है। आवागमन के लिए आम रास्ता को बाधित कर दिया गया है। रहिवासी प्रदूषण की चपेट में है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र कई समस्याओ से जूझ रहा है, इससे बीएलए कंपनी को कोई मतलब नहीं है।

मंत्री पुत्र ने कहा कि नियमानुसार आसपास के रहिवासियों को सरकार के नियोजन नीति के तहत 75 फीसदी रोजगार देना होगा। इसमें उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी अपनी ढिठाई पर उतर आया है। इन्होंने कहा जबतक आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को रोजगार में शामिल नहीं किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा। अगर आवश्कता पड़ी तो बीएलए कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जायेगा।

चक्का जाम आंदोलन के दौरान क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, एसडीओसीएम के परियोजना पदाधिकारी शैलेश प्रसाद, क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, एसडीओसीएम परियोजना के वरीय कार्मिक पदाधिकारी मोहम्मद तौकीर, सेल ऑफिसर राजेश कुमार गुप्त, वरीय प्रबंधक डीके सिन्हा, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके वार्ता करने हेतू माइन्स पहुंचे परन्तु वार्ता नहीं हो सकी।

चक्का जाम आंदोलन में मुख्य रूप से दौलत महतो, पूर्व मुखिया नकुल महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, ठाकुर नारायण महतो, राजकिशोर पुरी, सुखदेव महतो, रौशन महतो, शंभू महतो, विजय गिरि, सुभाष महतो, सुनील सोरेन, गंगा महतो, लीलू महतो, रघु महतो, वकील महतो, चमन महतो, अरुण प्रसाद वर्णवाल, बैजनाथ रविदास, ठाकुर प्रसाद महतो, सुरेश महतो, दुखन महतो, साधू महतो, राजू महतो, प्रकाश महतो सहित कई अन्य शामिल थे।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *