झामुमो बोकारो महानगर समिति की बैठक संपन्न

लचर व्यवस्था के कारण सड़क दुर्घटना में वृद्धि-मंटू यादव

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर समिति द्वारा सेक्टर 2 में 26 जुलाई को बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता झामुमो नेता केके मंडल ने की।

इस अवसर पर उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि बोकारो में खासकर बालीडीह से लेकर उकरीद मोड़ तक सड़क दुर्घटना काफी संख्या में हो रहा है। यातायात पुलिस एवं बोकारो के डीटीओ की लचर व्यवस्था के कारण अनेकों राहगीर अपना जान गवां रहे हैं। आए दिन दुर्घटना की संख्या बढ़ रही है, लेकिन यातायात पुलिस मोटरसाइकिल चेकिंग करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि डीटीओ का ध्यान ट्रक हाईवा और बड़े गाड़ियों पर नहीं है।

यादव ने कहा कि बालीडीह से लेकर बारी कोऑपरेटिव मोड़ तक दुर्घटना जोन बन गया है। हाईवा वाले बहुत सारा ऐसे हैं जिसका ड्राइवरी लाइसेंस तक नहीं है और वे सड़क में बेखौफ़ डेढ़ सौ की स्पीड में गाड़ी चलाते हैं। तेज गति वाहनों के चपेट में आने के कारण दर्जनों राहगीरों ने अबतक अपनी जान गवां दी है। इस पर किसी प्रकार की तक नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के मामले में ठेकेदार मनमानी तरीके से सड़क का काम कर रहे हैं। जिससे रोड एक्सीडेंट का आमंत्रण दिया जा रहा है। यादव ने बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मांग करते हुए कहा कि इन सब मामलों पर संज्ञान लेते हुए अपने स्तर से कार्रवाई करने का काम करें, ताकि बोकारो की जनता को सड़क दुर्घटना से निजात मिल सके।

बोकारो महानगर अध्यक्ष यादव ने संगठन पर जोर देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी शाखा कमेटी को पूर्णगठन कर लेना है। उसके बाद विस्थापितों की जन समस्याओं को लेकर एवं 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा।

बैठक में सेक्टर 2 शाखा अध्यक्ष नवीन कुमार राज, सचिव मुकुल कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार राज, संतोष कुमार को सर्वसम्मति से बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से मनोज हेंब्रम, फिरदोस अंसारी, मिथुन मंडल, चंदू सिंह मुंडा, अभिमन्यु मांझी, पप्पू सरदार, राजकुमार सोरेन, धनेश तूरी, बद्री स्वर्णकार, पुनीत विश्वकर्मा, उदय गोस्वामी, अशोक हेंब्रम, लालमोहन हेंब्रम, प्रभु केवट, प्रदीप सोरेन, विकास साव, एलके महतो आदि उपस्थित थे।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *