सेल बोकारो के ईडी को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र

सामान्य रिक्त पदों पर यथाशीघ्र बहाली की प्रक्रिया चालू किया जाए-रामा पांडेय

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा दौरे पर आए सेल बोकारो स्टील लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक (ईडी) जयदीप दास गुप्ता को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

पांडेय ने ईडी को सौंपे गये अपने मांग पत्र में कहा है कि लौह अयस्क खान गुवा में स्थायी कर्मचारी आए दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस कमी का असर सेल के उत्पादन में भी पड़ रहा है। साथ ही साथ सेल दिन-प्रतिदिन अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाते जा रहा है।

जिससे कर्मचारियों के ऊपर अनावश्यक दबाव बढ़ता जा रहा है। अतः यूनियन इस पर विचार करते हुए कार्यपालक निदेशक से मांग करती है कि सामान्य रिक्त पदों पर यथाशीघ्र बहाली की प्रक्रिया चालू किया जाए।

पत्र में उन्होंने कहा है कि गुवा चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली, मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा तथा आपातकालीन सेवा के लिए सुसज्जित एंबुलेंस की सेवा दी जाए। गुवा माइंस के सड़क को दुरुस्त कराया जाए एवं पुराने मशीन जैसे डोजर, ग्रेडर, पोकलेन एवं टैंकर इत्यादि की जगह नई मशीनों को लाया जाए, जिससे उत्पादन बाधित ना हो।

उन्होंने कहा है कि वर्ष 2008 एवं 2015 बैंच के कर्मचारियों को डाउन ग्रेड प्रमोशन देकर उनके मनोबल को बढ़ाया जाए। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल परिष्करण संयंत्र को अपग्रेड किया जाए। गुवा टाउनशिप के आवासों का मरम्मतिकरण, सौंदर्यीकरण एवं नए आवासों का निर्माण किया जाए।

गुवा टाउनशिप की सफाई के लिए स्वीपरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। गुवा टाउनशिप व माइंस मार्ग में नियमित जल छिड़काव के लिए वाटर स्प्रिंकल की व्यवस्था की जाए। नोवामुंडी कॉलेज आने जाने के लिए छात्रों को बस की सुविधा दी जाए।

छात्रों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में नए क्लास रूम का निर्माण किया जाए। एमडीओ प्रथा को बंद कर गुवा के भविष्य को आगे के लिए सुनिश्चित किया जाए।

 90 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *